बरेली (ब्यूरो)। मौसम का तापमान बढऩे के साथ अब बिजली विभाग द्वारा की जा रही बेहताशा कटौती ने लोगों की नींद उड़ा दी है। भीषण गर्मी में हो रही कटौती लोगों का पारा बढ़ा रही है। इससे बिजली निगम की तैयारियों की हकीकत भी उजागर होने लगी हैं। फ्राइडे रात को भी बिजली की खूब कटौती हुई। सैटर्डे को बिजली की अधिकतम डिमांड 595 एमवीए पहुंचने के साथ ही ट्रांसफार्मर और केबल फॉल्ट के कारण अघोषित बिजली कटौती ने लोगों का पसीना छुड़ा दिया।

इन एरिया में समस्या
सुभाष नगर उपकेंद्र से संचालित गणेश नगर, गंगा नगर, रामगंगा नगर, प्रगति विहार समेत आसपास के इलाकों में लोग पूरा दिन बिजली संकट से जूझते रहे। फ्राइडे रात को कालीबाड़ी, कटरा चांद खां, हरुनगला समेत कई इलाकों में लोग काफी परेशान रहे। एसई अंबा प्रसाद से जब कटौती के बारे में बात की तो उनका कहना था कि कटौती या फिर सब स्टेशन ओवरलोड नहीं चल रहे हैं। मरम्मत कार्य के कारण शटडाउन लिया गया है। अब ऐसे में बिजली विभाग के अफसरों की तैयारियों की हकीकत पूरी तरह उजागर हो गई।

छह घंटा सप्लाई बाधित
सुभाष नगर सब स्टेशन के गन्ना मिल के निकट 630 केवीए ट्रांसफार्मर में तकनीकी फॉल्ट और केबल में आग लगने से सैटर्डे सुबह करीब आठ बजे बिजली गुल हुई, जो दोपहर 2:20 मिनट पर बहाल हुई। संबंधित क्षेत्र में करीब 1500 से ज्यादा लोगों को छह घंटे से ज्यादा बिजली संकट से जूझना पड़ा। गणेश नगर के निवासी सचिन ने बताया कि 2:30 बजे संबंधित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल जरूर हो गई, लेकिन शाम चार बजे तक कम-ज्यादा वोल्टेज के साथ ही बार-बार पॉवर कट होती रही।

चीफ इंजीनियर ने दिए निर्देश
चीफ इंजीनियर बरेली जोन रणविजय ङ्क्षसह ने सैटरडे शाम करीब सात बजे शहदाना उपकेंद्र का निरीक्षण किया। लॉगबुक चेक करने के साथ ही यार्ड में जाकर दोनों ट्रांसफार्मर्स पर चल रहे लोड की जानकारी ली। ड्यूटी पर तैनात एसएसओ को उपभोक्ताओं की कॉल रिसीव करने के निर्देश दिए। साथ ही उपभोक्ताओं से अच्छे व्यवहार की नसीहत दी।

हकीकत छुपाने में लगे
गर्मी बढऩे के साथ बिजली की मांग भी बढ़ी है। ऐसे में फॉल्ट के मामले भी बढ़े हैं। टीम कंप्लेंट आने पर मौके पर पहुंच कर मरम्मत में तेजी ला रही है। ट्रिपिंग या कटौती कहीं नहीं हो रही है।
-अंबा प्रसाद वशिष्ठ, एसई सिटी


इनकी भी सुनिए
रात भर हुई बिजली कटौती के कारण ई-रिक्शा भी चार्ज नहीं हो सका। सैटरडे सुबह को भी कटौती रही इससे पानी की भी बहुत परेशानी हुई। विभागीय लोगों का रवैया भी ठीक नहीं है।
आदर्श, गणेश नगर

बदायूं रोड के पूरे एरिया में भीषण गर्मी के साथ कटौती भी बढ़ गई है। इससे लोगों को बिजली के साथ पानी तक को तरसना पड़ा। मैं तो कैफे संचालक हूं। बिजली नहीं आने से कोई काम नहीं हो सका।
सचिन राठौर, गणेश नगर

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे ही कटौती भी बढ़ रही है। संजयनगर में तो फ्राइडे रात से सैटरडे तक भीषण कटौती की गई। अफसरों को कॉल करें तो फोन पिक नहीं किया जाता है।
-दीपक कुमार, संजय नगर

बिजली सप्लाई में बहुत कटौती की जा रही है। कंज्यूमर्स बिल तो टाइम से जमा करते रहें, इस पर विभाग का खूब जोर रहता है, लेकिन इस समय कटौती रोकने के लिए कोई प्लान नहीं है।
-टिंकू, संजय नगर

गर्मी ने लोगों की नींद उड़ा दी है। बिजली विभाग इतने टाइम पहले से तैयारी करता है, लेकिन जब गर्मी बढ़ती है तो कटौती और ट्रिपिंग रोक नहीं पाता है।
-स्तुति मेहरोत्रा, हरुनगल ा