बरेली (ब्यूरो)। शहर में संचालित 300 बेड के सरकारी अस्पताल की लैब में जांच में उपयोग होने वाली रिजेंट नहीं है। पिछले छह महीने से यहां जांच नहीं हो पा रही है। बस मरीजों के सैंपल लेकर दूसरी जगह से जांच कराई जा रही है। बुधवार को कैंट विधायक संजीव अग्रवाल निरीक्षण करने पहुंचे तो इसकी पोल खुल गई। उन्होंने सीएमओ को जल्द रिजेंट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

ओपीडी का जायजा लिया
कोविड काल से ही 300 बेड वाले इस अस्पताल में पैथोलाजी लैब स्थापित है। लैब स्टाफ की ओर से रिजेंड के लिए मांग पत्र तो कई बार विभागीय अधिकारियों को भेजा गया, लेकिन उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी शिकायत की तो बुधवार को कैंट विधायक अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहले ओपीडी का जायजा लिया। सभी कक्षों में डाक्टर मौजूद मिले, मरीजों का परीक्षण और परामर्श देते दिखाई दिए। एआरवी केंद्र पर प्रभारी से वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी ली। इसके बाद पैथोलाजी लैब पहुंचे तो सीबीसी, बायो कैमिस्ट्री समेत अन्य मशीनें बंद मिलीं। स्टाफ से जानकारी ली तो बताया गया कि पिछले छह महीने से जांच में उपयोग होने वाला रिजेंट उपलब्ध नहीं है। इसी वजह से मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेजे जा रहे हैं। विधायक ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमओ डा.विश्राम ङ्क्षसह को निर्देशित किया कि जल्द रिजेंट की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं ताकि जांच शुरू हो सके।