-माध्यमिक शिक्षा परिषद ने रजिस्ट्रेशन और एग्जाम की फीस बढ़ाई

-परिषद ने ढाई से तीन गुना तक बढ़ाई फीस

BAREILLY

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह खबर जोर का झटका है। उन्हें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट माध्यमिक शिक्षा परिषद का बकाया चुकाने पर ही मिलेगी। क्योंकि परिषद ने परीक्षा फीस में इजाफा कर दिया है। लिहाजा, जो स्टूडेंट्स इस साल हाईस्कूल, इंटरमीडिएट पास करेंगे, मार्कशीट लेते वक्त उन्हें बढ़ा शुल्क जमा करना पड़ेगा।

ढाई से तीन गुना महंगी हुई मार्कशीट

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा शुल्क को ढाई से तीन गुना से भी ज्यादा कर दिया। हाईस्कूल के छात्रों को परीक्षा शुल्क 80 के स्थान पर 200 और इंटर के छात्रो को 90 के स्थान पर 220 देने होंगे। इसी तरह कक्षा 9 व 11 का पंजीकरण शुल्क 20 से बढ़ाकर 50 कर दिया गया है। इसमें से दस रुपए कॉलेज को मिलेंगे। वहीं 20-20 रुपए शासन और परिषद के खाते में जाएंगे। इतना ही नहीं अंकपत्र, मार्कशीट खो जाने पर दूसरी प्रति के लिए 20 के स्थान पर 100 रुपए देने होंगे। यही फीस संशोधन प्रमाणपत्र के खो जाने पर भी प्रभावी होगी। यदि बोर्ड परीक्षा देने के 5 वर्ष अवधि में कोई प्रमाणपत्र नहीं लेता है, तो उसे भी 20 के स्थान पर 200 चुकाने होंगे।

फीस बढ़ोत्तरी

क्लास-कैटेगरी-पहले-अब

हाईस्कूल-रेगुलर-80-200

हाईस्कूल-प्राइवेट-100-300

इंटरमीडिएट-रेगुलर-90-220

इंटरमीडिएट-प्राइवेट-150-400

इंटरमीडिएट कृषि फ‌र्स्ट-रेगुलर-80-220

इंटरमीडिएट कृषि फ‌र्स्ट-प्राइवेट-150-400

इंटरमीडिएट कृषि सेकेंड-रेगुलर-80-220

इंटरमीडिएट कृषि सेकेंड-प्राइवेट-150-400

वर्जन

परिषद ने यह शासनादेश लास्ट ईयर जारी किया था, लेकिन विभाग को देरी से मिला। इस कारण विभाग बढ़ी हुई फीस वसूल नहीं कर सका। सभी कॉलेजेज के प्रिंसिपल्स को आदेश दिया गया है कि वह बढ़ी हुई फीस का अंतर स्टूडेंट्स से वसूलें।

गजेन्द्र कुमार, डीआईओएस