बरेली (ब्यूरो)। नैनीताल हाईवे पर बिलवा के पास दो कॉलेज बस समेत छह बड़े वाहन आपस में भिड़ गए। इस हादसे में छह स्टूडेंटस घायल हो गए। घटना की जानकारी पर आनन-फानन में सभी को भोजीपुरा के एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसा कोहरे की वजह से होना बताया जा रहा है। घटना की जानकारी होने पर डीएम रविन्द्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया व स्टेट हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ ही तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची गई।

गलत दिशा में कॉलेज बस
बता दें कि पीलीभीत रोड स्थित एक निजी कॉलेज की बस सुबह नैनीनताल हाईवे से गलत दिशा में टर्न लेकर लखनऊ दिशा को मुड़ रही थी कि उसे पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इसी बीच पीछे से आ रहा डंपर ट्रक में घुस गया। कोहरा होने की वजह से इसी कॉलेज की दूसरी बस डंपर में आ घुसी। बस के पीछे से पांचवे वाहन डंपर ने टक्कर मारी और फिर पीछे से एक कंटेनर आकर डंपर में घुस गया। इस हादसे मेंं एक बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया। हादसे में कॉलेज की एमएससी जियोलॉजी की छात्रा वंशिका, बीएससी सेकंड ईयर की यशिका, कर्मचारी नगर मिनी बाईपास की दीपांशी, हार्टमैन कॉलेज हनुमान मंदिर गांधीपुरम की स्नेहा शर्मा, एयर फोर्स गेट के पास की रहने वाली सौंदर्या, बसंत बिहार कॉलोनी इज्जतनगर निवासी अर्पण घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को भोजीपुरा के निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बस के गलत दिशा में होने की वजह से पुलिस ने उन्हे कब्जे में ले लिया है।

टल गया बड़ा हादसा
जानकारी के मुताबिक कॉलेज बस छात्र-छात्राओं को लेकर गलत दिशा से लखनऊ की ओर से जा रही थी। इसी बीच हादसा हुआ। ऐसे में अगर सामने से कोई बड़ा वाहन तेज रफ्तार में आ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसके साथ ही कोहरा अधिक होने की वजह से सभी वाहनों की स्पीड कम थी। अगर स्पीड ज्यादा होती तो भी हादसा जानलेवा भी हो सकता था। थाना प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि बसों को कब्जे में ले लिया गया है। अगर कोई तहरीर आती है तो मामला दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

वंशिका अब भी भर्ती
हादसे में वंशिका सहित पांच छात्राएं और एक छात्र घायल हुए थे, जिनको निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद वहां से पांच छात्र-छात्रोंओं को छुट्टी दे दी गई, पर वंशिका की हालत नाजुक होने से उसे डॉक्टरों ने छुट्टी नहीं दी गई। डॉक्टरों के अनुसार वंशिका के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं हैं।