बरेली (ब्यूरो)। : बरेली कॉलेज में 7 जनवरी को सेकंड पाली का एग्जाम अन्य दिनों की अपेक्षा बिलकुल अलग होगा। इस पाली के एग्जाम में अन्य दिनों की अपेक्षा स्टूडेंट्स की भीड़ नहीं होगी, बल्कि एग्जाम कराने वाले सिर्फ टीचर्स ही दिखाई देंगे। इस पाली में बीए बीए थर्ड सेमेस्टर का सिर्फ एक स्टूडेंट ही एग्जाम देने वाला है और उसे एग्जाम दिलाने में 100 से अधिक स्टाफ ड्यूटी पर लगा है।

फिजिकल एजुकेशन का पेपर
7 जनवरी को सेकंड पाली में बीए थर्ड सेमेस्टर में जो एक स्टूडेंट एग्जाम देने वाला है, वह फिजिकल एजुकेशन का पेपर देगा। कॉलेज के टीचर्स का कहना है कि इस स्टूडेंट का पेपर किसी दूसरे दिन या दूसरी पाली में भी कराया जा सकता था, पर आरयू ने ऐसा नहीं किया। टीचर्स का कहना है कि यूनिर्वसिटी का आदेश है तेा उसे पूरा करना ही है।

इतना लगेग स्टाफ
सीनियर सुप्रीटेंडेंट -1
अस्टिेंट सीनियर सुप्रीटेंडेंट -2
सहायक केंद्र अध्यक्ष -15
प्राक्ट्रोरियल बोर्ड की टीम्स- 20
उडऩ दस्ता बरेली कॉलेज यूनिर्वसिटी के-10
थर्ड और र्फोथ क्लास स्टाफ- 10



यूनिवर्सिटी का आदेश है हमें तो हर हाल में एग्जाम कराना ही है। इसमें एसएस और एएसएस टीम लगेगी। एग्जाम एक स्टूडेंट का हो उसे अधिक, कॉलेज को व्यवस्थाएं तो सभी करनी ही पड़ती हैं।
प्रो.ओपी राय, प्रिंसिपल बरेली कॉलेज

जब कॉलेज में एग्जाम होते हैं तो हमारी टीम पूरी जिम्मेदारी से काम करती है। इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि एग्जाम में एक स्टूडेंट्स है या इससे ज्यादा। हमें तो मेहनत उतनी ही करनी होती है।
प्रो। राजेंद्र सिंह, मिड टर्म परीक्षा प्र्रभारी बरेली कॉलेज