बरेली (ब्यूरो)। एमजेपीआरयू में सजा नॉर्थ जोन महिला बास्केटबॉल का महाकुंभ में थर्सडे को नार्थ जोन महिला बास्केटबॉल का महाकुंभ सजा। इस टूर्नामेंट का इनॉग्रेशन वीसी प्रो। केपी ङ्क्षसह ने ध्वजारोहण कर किया। पहले दिन इस टूर्नामेंट में 18 मैचेज हुए, जिसमें पांच टीमों को वॉकओवर मिला। पहले दिन के मुकाबले में आरयू की टीम ने राजा महेन्द्र सिंह एसएस यूनिवर्सिटी अलीगढ़ को हराकर अपना शानदार आगाज किया।
खिलाडिय़ों को किया प्रोत्साहित
एमजेपीआरयू के पं। दीनदयाल उपध्याय स्टेडियम में थर्सडे को तीन दिवसीय नार्थ जोन महिला बास्केटबॉल का भव्य शुभारंभ हुआ। इस इनॉग्रेशन समारोह के अध्यक्ष आईआरएस विवेक गुप्ता रहे। तीन रंग के गुब्बारे छोडक़र प्रतियोगिता शुरू कराई गई। इस मौके पर आतिशबाजी भी हुई। इसके बाद प्रतिभागी टीमों के खिलाडिय़ों ने बैंड की धुन पर मार्च पास्ट कर सलामी दी। वीसी ने सभी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया और उच्च खेल भावना को बनाए रखने की अपील की। क्रीडा सचिव प्रो। आलोक श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय में क्रीडा क्षेत्र की उपलब्धियों को बताया और सभी खिलाडिय़ों से अपने विश्वविद्यालय के गौरव के लिए खेलने को प्रेरित किया। इस अवसर पर एआईयू, पर्यवेक्षक वीएस यादव भी उपस्थित रहे और खिलाडिय़ों तथा बास्केटबाल फेडरेशन आफ इंडिया के रेफरियों की हौसला अफजाई की। सचिव क्रीड़ा परिसर डॉ। नीरज कुमार ने सभी कोचेज, रेफरीज, खिलाडय़ों, क्रीडा विभाग के स्टाफ, अधिकारियों, शिक्षकों, सफाई कर्मियों आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ। आभा त्रिवेदी ने किया। कमेंट्री जहीर अहमद ने की। कार्यक्रम में प्रो। जेएन मोर्य, प्रो। एके ङ्क्षसह, प्रो संजय गर्ग, डॉ। ज्योति पांडेय, डॉ। विमल, डॉ। रश्मी रंजन, परीक्षा नियंन्त्रक संजीव कुमार, रजिस्ट्रार अजय कृष्ण यादव, उप-कुलसचिव आनंद कुमार मौर्य, सहायक कुलसचिव सुनीता यादव आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में रामसेवक यादव, तपन वर्मा, रामप्रीत, ओपी मिश्रा, धर्मेन्द्र कुमार सैनी आदि का सहयोग रहा।
इन टीमों को मिला वाकओवर
डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी लखनऊ, चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा हरियाणा, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ, सीएसकेएम यूनिवर्सिटी पालमपुर।
पहले दिन के टूर्नामेंट की विजेता टीमेें
सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ, शिव नाडर ईस्ट ग्रेटर नोएडा, एचएलबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर, डीसीआर मुरथल सोनीपत, एसआरएमयूएच सोनीपत, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, कुरुकक्षेत्र यूनिवर्सिटी, एचपी यूनिवर्सिटी शिमला, जीजीएस इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर, महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली।
पहले दिन के मुकाबले और परिणाम
सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ और क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के बीच हुए मुकाबले में सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ की टीम 38-13 से विजेता रही।
एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर और कुमायूं यूनिवर्सिटी नैनीताल के बीच हुए मुकाबले में एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी की
टीम 24-22 से विनर रही।
डीसीआर मुरथल सोनीपत और डॉ। आरएमएलए यूनिवर्सिटी अयोध्या के बीच हुए मुकाबले में डीसीआर मुरथल सोनीपत की टीम 34-21 से विनर रही।
गुरु अंगद देव वेटनरी यूनिवर्सिटी लुधियाना और एसआरएमयूएच सोनीपत के बीच हुए मुकाबले में एसआरएमएचएस सोनीपत की टीम 25-36 से विनर रही।
लखनऊ यूनिवर्सिटी लखनऊ और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बीच हुूए मुकाबले में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की टीम 33-54 से विनर रही।
सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ और डीसीआर मुरथल सोनीपत के बीच हुए मुकाबले में डीसीआर मुरथल सोनीपत की टीम 39-40 से विनर रही।
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी और बीपीएसएमवी सोनीपत यूनिवर्सिटी के बीच हुए मुकाबले में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की टीम 43-20 से विनर रही।
एमबीएस यूनिवर्सिटी पटियाला और एचपी यूनिवर्सिटी शिमला के बीच हुए मुकाबले में एचपी यूनिवर्सिटी शिमला की टीम 42-16 से विनर रही।
जीजीएस इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली और सीएसके एचपी पालमपुर यूनिवर्सिटी के बीच हुए मुकाबले में जीजीएस इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली की टीम 23-40 से विनर रही।
गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार यूनिवर्सिटी और शिव नाडर इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा के बीच हुए मुकाबले में शिव नाडर यूनिवर्सिटी की टीम 5-47 से विनर रही।
सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर और एसआरएमयूएच सोनीपत के बीच हुए मुकाबले में कानपुर यूनिवर्सिटी की टीम 38-28 से विनर रही।
राजा महेन्द्र सिंह एसएस यूनिवर्सिटी अलीगढ़ और एमजेपीआरयू के बीच हुए मुकाबले में एमजेपीआरयू यूनिवर्सिटी की टीम 19-4 से विनर रही।