बरेली (ब्यूरो)। हाई सिक्योरिटी जोन सर्किट हाउस मोड़ पर आईजी रेजिडेंस के पास दिनदहाड़े दो बदमाशों ने चॉकलेट कारोबारी के कैशियर की आंखों में मिर्ची स्प्रे डालकर गिरा लिया। दोनों बदमाश उनके पास मौजूद 8.5 लाख रुपये से ारा बैग लूट कर फरार होने लगे। फड़ लगाने वाले लोगों ने एक बदमाश को दौडक़र पकड़ लिया। दूसरा बदमाश फरार हो गया। आनन-फानन में सीओ सिटी सीमा यादव सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने सर्विलांस से फरार हो आरोपी को ट्रेस कर उसे घेराबंदी कर गिरतार कर लिया। आरोपी के पास से 7 लाा कैश बरामद कर लिया। आरोपिपी पर लूट का मामला दर्ज कर लिया। पूछताछ की तो पता चला कि लुटेरे दो नहïीं बल्कि तीन थे। पुलिस ने लेटरे जंयत को लेकर तीसरे अपराधी को पकडऩे के लिए दबिश दी। पुलिस को दोते हïी तीसरा आरोपी आिलेश फायरिंग करते हïुए ााग निकला, लेकिन पुलिस ने मौके से लुटा हïुआ 1.5 लाा रुपए बरामद कर लिया। जबकि ाागने की कोशिश में जयंत के पैर में गोली लगी लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।

बैंक जा रहा था कैशियर
चॉकलेट के डिस्ट्रीयूटर कपिल अग्रवाल का ईंट पजाया चौराहा पर एसबी टेलीकॉम के नाम से शोरूम है। उनके कैशियर प्रेमनगर में भूड़ निवासी वाले शरद सक्सेना है। वह थर्सडे की दोपहर 1:45 बजे स्कूटी से 8.5 लाख लेकर एचडीएफसी बैंक में जमा करने जा रहे थे। सर्किट हाउस मोड़ पर पहुंचते ही दोनों बदमाशों ने उन पर तमंचा तान दिया। इससे पहले कैशियर कुछ समझ पाते उनकी आंखों में मिर्ची स्प्रे डालकर गिरा लिया। जिसके बाद स्कूटी की डिग्गी में रखें 8.5 लाख रुपए का थैला लूटकर फरार होने लगे। इस दौरान बदमाशों को यह ाी ाौफ नहीं था कि पास में पुलिस के आला अधिकारी आईजी का ाी रेजिडेंस है।

मच गया हडक़ंप
सर्किट हाउस रोड पर कई लोग ड्राई फ्रूट के फड़ लगाते हैं। एक विक्रेता ने पूरी घटना देा ली। जैसे ही बदमाश फरार होने लगे। उसने शोर मचा कर बदमाशों को पीछा कर एक बदमाश को दबोच लिया,दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। जबकि तीसरा ाी फरार हïो गया। घटना से हाई सिक्यिोटिरी जोन में हडक़ंप मच गया। पकड़े गए बदमाश ने ाुद को प्रयागराज के थाना कर्नलगंज का रहने वाला जयंत पुत्र राजेश कुमार बताया। पूछताछ में उसने फरार बदमाश का नाम अनुज ाारती पुत्र सुरेश कुमार बताया। उसने बताया कि उसका साथी उसके घर के पास का ही रहने वाला है।

प्रयागराज में बनी योजना
पूछताछ में जयंत पुत्र राजेश ने बताया कि वह सिविल लाइंस में किप्स की दुकान के सामने एक शोरूम पर काम करता था। इस दौरान वह ग्रीन पार्क में किराए पर रहता था। उसने बताया कि शोरूम पर वह स्टोर कीपर था और शोरूम का पैसा ाी एचडीएफसी बैंक में जमा करने वह ही जाता था। यहीं उसने शरद को कई बार देखा था। करीब चार माह पहले शोरूम मालिक ने उसे निकाल दिया, जिसके बाद वह प्रयागराज वापस लौट गया। वहां कुछ समय ााली रहनेे के दौरान उसने अपने बचपन के दोस्त अनुज के साथ लूट की पूरी योजना बनाई। योजना के तहत दो माह पहले दोनों बरेली आए। होटल राज पैलेस में रुककर कर रेकी की। उसके बाद दोनों वापस लौट गए। इसके पश्चात दोनों सात नवंबर को वापस बरेली लौटे। इस दौरान उन्होने सात और आठ नवंबर को रेकी की। इसके बाद थर्सडे की दोपहर में घटना को अंजाम दिया।

लापरवाही को लेकर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया है। पकड़े गए दोनों बदमशों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की इस तरह से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी