बरेली (ब्यूरो)।देर रात नैनीताल हाइवे पर चलती बाइक आग का गोला बन गई। बाइक चला रहे बीफॉर्मा के छात्र की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, बाइक पर बैठा फुफेरा भाई भी बुरी तरह से झुलस गया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। छात्र के पिता की हालत यह थी कि वह पोस्टमार्टम हाउस पर कई बार बेसुध हो गए।
दीपावली मनाने आ रहे थे घर
फतेहगंज पश्चिमी के गांव मड़ौली गांव के रहने वाले अशोक कुमार पेशे से किसान हैं। उन्होंने बताया कि उनका 18 वर्षीय बेटा अंकित कुमार गंगवार नवाबगंज की एक कॉलेज में बीफॉर्मा की पढ़ाई कर रहा था। थर्सडे नाइट वह अपने फुफेरे भाई रूपेश पुत्र महावीर निवासी शाही के साथ दीवाली की छुट्टी पर बाइक से घर आ रहा था। इसी बीच नैनीताल हाईवे पर अचानक बाइक में आग लग गई। बाइक चंद मिनट में ही आग का गोला बन गई, जिस वजह से अंकित की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रूपेश बुरी तरह से झुलस गया।
बुरी तरह झुलसा
बाइक अंकित गंगवार चल रहा था। जैसे ही बाइक नैनीताल हाइवे पर जादोपुर में बजरंग ढाबे के पास पहुंची। बाइक अचानक ही आज का गोला बन गई। बाइक तेज रफ्तार में चल रही थी, जिस वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे पहले अंकित बाइक रोक पाता वह बुरी तरह खुद आग की लपटों में घिर चुका था। अंकित ने जैसे ही बाइक रोकी, वह रोड पर गिर गया। इस दौरान पीछे बैठे रूपेश को भी आग की लपटों ने घेर लिया था। बाइक गिरते ही वह उसके नीचे दब गया, इससे अंकित की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। रूपेश भी गंभीर रूप से झुलस गया।
80 परसेंट झुलसा रूपेश दिल्ली रेफर
आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसे रूपेश को एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टर्स ने बताया कि वह 80 परसेंट तक झुलस गया है। उसकी हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टर ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया, जिस पर परिजन उसे लेकर रवाना हो गए।