बरेली (ब्यूरो)। आशीष हत्याकांड में दो सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है। पुलिस कई पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है, लेकिन अब तक उसके हाथ हत्यारों तक नहीं पहुंच सके हैं। आशीष के पिता ने पुलिस ऑफिस पहुंच कर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से न्याय की गुहार लगाई है। इस पर एसएसपी ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
कई बार रेता गया था गला
हाफिजगंज के कुंवरपुर बंजरिया के रहने वाले आशीष शर्मा पुत्र राकेश शर्मा के बेटे को कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद उसका शव बरामद हुआ था। उसकी गर्दन को कई बार रेता गया था। शुरुआती जांच में सामने आया था कि आशीष की गर्दन को घर जैसे किसी चाकू से रेता गया था। क्योंकि जिस हथियार से गर्दन रेती गई थी, उसमें ज्यादा धार नहीं थी। कई बार गर्दन को रेता गया था।
पिता बोले बलि चढ़ा बेटा
पुलिस ने ऑफिस में मृतक के पिता राकेश शर्मा ने बताया कि उनके बेटे की अंधविश्वास में बलि दी गई है। उन्होंने बताया कि गांव के दामोदर पुरी, जालिम भगत सिंह, उदयवीर शर्मा, मदन लाल और अन्य लोगों ने बेटे आशीष को घर से ले जाते हुए देखा था। ग्रामीणों के साथ पहुंचे पिता ने बताया कि उनके बेटे के कातिलों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाए।
दो एंगल्स पर जांच
एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस पे्रेम प्रसंग और तांत्रिक दो एंगल्स पर जांच पड़ताल कर रही है। विवेचना में मिल रहे क्लू के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। मृतक का मोबाइल फोन खंगालने के बाद भी पुलिस को कई क्लूज मिले हैं। उन पर पड़ताल जारी है।