बरेली (ब्यूरो)। इज्ज्तनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली मुस्लिम लडक़ी ने ङ्क्षहदू युवक से शादी कर ली। उसके घर से जाने के बाद ही लडक़ी पक्ष के लोगों ने उसे नाबालिग बताते हुए युवक समेत उसके परिवार वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। उधर, दूसरी ओर शुक्रवार को लडक़ी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से आई है, किसी भी तरह का कोई जोर दबाव नहीं है। इसी के साथ युवक संग मंदिर में शादी के भी वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि एक पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट लिखी है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

दोनों परिवार में बढ़ा तनाव
30 सितंबर को एक गांव की रहने वाली मुस्लिम महिला ने इज्ज्तनगर थाने में रिपोर्ट लिखाई थी। आरोप लगाया कि 27 सितंबर को गांव का ही एक ङ्क्षहदू युवक उनकी नाबालिग बेटी को भगाकर ले गया। जब वह सुबह उठी तो कमरे में बेटी नहीं थी। गांव के लोगों ने ही इस बात की जानकारी उन्हें दी। जब वह युवक के घर पहुंची तो उसके भाई, चाचा आदि ने कहा कि वह जल्द ही उनकी बेटी को बरामद करा देंगे। साथ ही धमकाया कि यदि थाने में जाकर शिकायत की तो पीट-पीटकर गांव से भगा देंगे। आरोप था कि तीन दिन बीतने के बाद भी जब बेटी वापस नहीं आई तो उन्होंने आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखवा दी। उधर, दूसरी ओर शुक्रवार को युवक संग लडक़ी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। जिसमें लडक़ी खुद अपनी मर्जी से आने की बात कह रही है। साथ ही पुलिस-प्रशासन से परिवार वालों से बचाने की गुहार लगा रही है। इसी के साथ दोनों का मंदिर में शादी करने के भी कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। उधर, दूसरी ओर गांव के दोनों परिवार के लोगों में आपस में तनाव बना हुआ है।

हुई थी मारपीट व तोडफ़ोड़
इसी मामले को लेकर इज्जतनगर क्षेत्र में युवक पक्ष के परिवार वालों की गाड़ी में लडक़ी पक्ष वालों ने तोडफ़ोड़ की। उनके साथ मारपीट भी की थी उन्होंने इज्जतनगर थाने में शिकायती पत्र दिया था। वहीं, दूसरी ओर लडक़ी पक्ष की ओर से भी शिकायती पत्र दिया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि, लडक़ा पक्ष के लोगों ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।


दोनों पक्षों की ओर से शिकायती पत्र मिला है। दोनों की जांच पड़ताल के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। -धनंजय पांडेय, इंस्पेक्टर इज्जतनगर.