बरेली (ब्यूरो)। लोग कहते हैं कि पति-पत्नी के बीच झगड़े आम बात हैं। लेकिन जब इंसान अपनी जान से खेलें तो मामला गंभीर होता है। ऐसा ही एक मामला केसर शुगर मिल रेलवे फाटक के समीप में हैरान करने वाला सामने आया है। यहां एक महिला अपने पति से झगड़े के बाद अपने दो मासूम बच्चों के संग घर से रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंच गई। लोगों की नजर उस पर पड़ गई। गनीमत रही कि समय रहते रेलवे कर्मचारियों और रेलवे पुलिस ने तीन जिंदगी खत्म होने से बचा ली। पूछताछ में घरेलू कलेह निकलकर आया तो पुलिस ने परजिनों को बुलाकर समझाकर उनके सुपुर्द कर दिया।
पति से हुआ विवाद
थाना क्षेत्र के एक गांवों के रहने वाले पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। विवाद के बाद पत्नी नाराज होकर अपने दो मासूम बच्चों को लेकर रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंच गई। लोगों ने महिला को संदिग्ध हालात में रेलवे लाइन पर इधर से उधर टहलते हुए देखा। उधर, किच्छा से बरेली जाने को पैसेंजर ट्रेन का भी आने का वक्त हो रहा था। लोगों ने समझदारी दिखाते हुए मामले की सूचना रेलवे फाटक पर मौजूद गेटमैन व रेलवे पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची टीम
सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो वह रोने लगी। पुलिस ने महिला और उसके बच्चों को रेलवे ट्रैक से हटाकर सुरक्षित जगह बैठाया। यहां पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति से झगड़ा हो गया था। इसलिए वह घर से बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर सुसाइड करने को निकल आई थी। रेलवे पुलिस की सूचना पर महिला के परिजन मौके पर पहुंच गए। यहां जीआरपी पुलिस ने महिला को समझाने के बाद उसको परिवार के सुपुर्द कर दिया।