बरेली (ब्यूरो)।
जिले में सबसे ज्यादा अपराध बारादरी थाने में होता है। इस थाने में हर दिन 3 से 4 मामले दर्ज होते हैं। हालत यह है कि संडे को दो हत्याओं के साथ-साथ कई अन्य मामले भी दर्ज किए गए। दरअसल, इस थाने में करीब 3 लाख वोटर है। जबकि पूरी जनसंख्या करीब 5 लाख के आसपास है। इस थाने में दर्ज होने वाला क्राइम ग्राफ अकेले ही पूरे जिले के क्राइम ग्राफ को बढ़ा देता है, जबकि सिटी में सबसे कम महिला थाने में एफआईआर दर्ज होती हैं। महिला थाने में दर्द होने वाला अपराध न्यूनतम ही रहता है। 2023 में स्थान में 200 से भी कम मुकदमे दर्ज हुए थे। जबकि मौजूदा समय में इसी साल बारादरी थाने में 387 मुकदमे पंजीकृत हो चुके हैं।
पांच लाख आबादी
बारादरी थाना क्षेत्रफल के हिसाब से ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन आबादी के हिसाब से थाना काफी छोटा है। बारादरी थाना क्षेत्र में करीब 5 लाख लोगों की आबादी रहती है, जबकि थाना क्षेत्र में करीब तीन लाख वोटर हैं। मुस्लिम बहुमूल्य आबादी वाले स्थान क्षेत्र में छोटे-मोटे विवाद खूब होते हैं। यही वजह है कि थाना क्षेत्र में रोजाना 4 से 5 अभियोग पंजीकृत किए जाते हैं। मामूली विवाद के साथ-साथ कई बड़े मामले भी रोजाना दर्ज हो रहे हैं। संडे को दो हत्याओं के साथ-साथ चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मौजूदा समय में बारादरी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 387 दर्ज है। जो आज रात तक ही बढ़ जाएगी, जबकि सिटी के सबसे कम अपराध के मामले में महिला थाना आता है जिसमें अभी क्राइम संख्या 34 चल रही है। इसके अलावा सिटी का किला थाना भी सबसे कम क्राइम ग्राफ में आ रहा है। जिसमें 110 मुकदमे दर्ज है।
शासन की मंजूरी का इंतजार
पूर्व में तैनात रहे एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बारादरी थाना क्षेत्र के क्राइम ग्राफ को देखते हुए दो थानों में बांटने का प्रस्ताव शासन को भेजा था, लेकिन शासन से अनुमति नहीं मिलने की वजह से अब तक यह प्रस्ताव अटका हुआ है। मौजूदा एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान बारादरी थाना क्षेत्र को दो थानों में बांटने के लिए प्रस्ताव भेजने का मन बना रहे हैं। चुनाव में व्यस्थ होने की वजह से दूसरी बार प्रस्ताव नहीं भेजा जा सका है। चुनाव के बाद इसको भेजने की उम्मीद जताई जा रही है।
दो सर्किल में बंटा देहात
जिले में देहात सर्किल की रेंज भी काफी बड़ी थी। इसको लेकर एसपी देहात हमेशा टेंशन में रहते थे। क्षेत्र के एक छोर से दूसरे छोर पर जाने के लिए तीन से चार घंटा का समय लग जाता था। इसको लेकर एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को पत्र लिखे थे। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान इसको गंभीरता से लेते हुए कई बार शासन और मुख्यालय को पत्र लिखे थे। जिसमें एसएसपी को बड़ी कामयाबी मिली। सबसे पहले का सर्किल बढ़ाने में एसएसपी कामयाब रहे। एसएसपी देहात को दो सर्किल कराने में कामयाब रहे। मौजूदा समय में देहात में दो एसपी तैनात हैं। इसमें एसपी साउथ और एसपी ईस्ट तैनात है।
थानों में दर्ज मुकदमों की संख्या
बारादरी 387
इज्जतनगर 251
बिथरी चैनपुर 190
कोतवाली 186
सुभाषनगर 145
प्रेमनगर 144
कैंट 129
सीबीगंज 126
किला 109
महिला थाना 34