बरेली (ब्यूरो)। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ङ्क्षसह ने विभिन्न परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। स्नातक और परास्नातक वार्षिक प्रोफेशनल की इंप्रूवमेंट परीक्षाएं चार अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक होंगी। बीएससी नर्सिंग प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष की परीक्षाएं चार अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक होंगी।

ये डेट तय हुई
एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन चार अक्टूबर को कराया जाएगा। एमएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की सप्लीमेंट्री परीक्षा चार और पांच अक्टूबर को कराई जाएगी। एमएससी बायोटेक्नोलाजी सेकेंड सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा भी चार अक्टूबर से शुरू होकर नौ अक्टूबर को समाप्त होगी। एमएससी एजी एनिमल हसबेंडरी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक कराई जाएगी। बीएससी ऑनर्स प्रथम वर्ष की बैक परीक्षाएं चार अक्टूबर से चार अक्टूबर तक, द्वितीय वर्ष की बैक परीक्षाएं चार अक्टूबर से 15 अक्टूबर और तृतीय वर्ष की बैक परीक्षाएं चार अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक होंगी।

बनाए नोडल सेंटर
25 सितंबर से शुरू होने वाली बीएससी कृषि और एमएससी कृषि सम सेमेस्टर 2024 की परीक्षाओं के गोपनीय पत्राचार के शील्ड लिफाफे को प्राप्त करने के लिए रुवि ने चार नोडल केंद्र बनाए हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि लाला सिपट्टर लाल डिग्री कालेज बल्लिया बरेली का नोडल केंद्र बरेली कालेज, दीक्षित कालेज रामपुर का नोडल केंद्र राजकीय राजा कालेज रामपुर, रामचंद्र ङ्क्षसह मेमोरियल डिग्री कालेज मिर्जापुर शाहजहांपुर का नोडल केंद्र प्रेम किशन खन्ना राजकीय महाविद्यालय जलालाबाद और श्री राम गोपाल ङ्क्षसह महाविद्यालय सुल्तानपुर मुरादाबाद का नोडल केंद्र जीएसडी कालेज, ठाकुरद्वारा मुरादाबाद होगा।

कल से भरे जाएंगे फॉर्म
एमजेपी रुवि परिसर में संचालित बीटेक 2024 मुख्य परीक्षा सप्तम सेमेस्टर और अष्टम सेमेस्टर के बैक परीक्षा आवेदन पत्र 25 सितंबर से आनलाइन भरे जाएंगे। फार्म भरने और आवेदन पत्र विभाग में जमा करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर है। आवेदन पत्र 30 सितंबर तक आनलाइन सत्यापित होंगे।