एमजेपीआरयू ने प्रवेश के लिए फिर दिया मौका
बरेली (ब्यूरो)। एमजेपी रुवि। कैंपस और उससे संबद्ध कालेजों में (प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होने वाले प्रवेशों को छोडक़र) मेरिट के आधार पर होने वाले सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम के अपूर्ण प्रवेशों को नियमानुसार पूर्ण करने के लिए आनलाइन पंजीकरण फिर से शुरू होगा। छात्र 600 रुपये आनलाइन फीस जमा करके 22 सितंबर तक विश्वविद्यालय पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

10 थी अंतिम तारीख
पूर्व में पंजीकृत और वर्तमान में पंजीकृत छात्रों के प्रवेश के लिए 23 सितंबर तक का समय दिया है। कुलसचिव संजीव कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि प्रवेश की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर थी। कुछ छात्रों ने शिकायत की थी कि तकनीकी खामी के चलते उनके पंजीकरण अथवा प्रवेश विश्वविद्यालय के पोर्टल पर सुनिश्चित होने से रह गए हैं। कुछ कालेजों ने भी पंजीकरण का एक और मौका देने की मांग की थी। इसलिए फिर से पोर्टल खोला गया है। इसलिए जिन विद्यार्थियों के प्रवेश अपूर्ण रह गए हैं, वह अपना समय से पूर्ण कर लें। इसके बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश के लिए पोर्टल नहीं खोला जाएगा।

प्रवेश को लगी रही भीड़
शुक्रवार को भी बरेली कालेज में स्नातक तृतीय और पंचम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही। गर्मी में विद्यार्थी फार्म भरने और जमा करने के लिए परेशान होते रहे। पेयजल की समस्या शुक्रवार को भी बनी रही लेकिन, किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। कालेज के जिम्मेदार कुछ शिक्षकों का कहना था कि विद्यार्थियों के बैठने के लिए क्लासें खुली हुई हैं। सभागार जर्जर होने के कारण बंद है। कालेज किसी विद्यार्थी के लिए टेंट नहीं लगवाएगा। विद्यार्थी अपनी च्च्छा से ही नीचे बैठते हैं। प्राचार्य ओपी राय ने बताया कि विद्यार्थियों के बैठने की कोई समस्या नहीं है। पेयजल की समस्या का समाधान कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है।