बरेली (ब्यूरो)। संडे की सुबह से लापता से लापता टै्रक्टर मैकेनिक का मंडे की सुबह खून से लथपथ शव बरामद हुआ है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क लिए भेज दिया। घटना की जानकारी के बाद से ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खेत पर जाने की बात
बहेड़ी के कस्बा निवासी 60 वर्षीय सज्जाद अहमद पुत्र अब्दुल हामिद टै्रक्टर मैकेनिक थे। पिछले कुछ समय वह टै्रक्टर ट्राली का काम छोडक़र वह खेती किसानी कर रहे थे। संडे की सुबह वह अपने घर से पहले दूसरे घर पहुंचे। जहां उन्होंने खेत पर जाने की बात कह कर घर से निकल गए। इसके बाद से ही सज्जाद का कोई पता नहीं चला। मृतक के बेटे रहीस अहमद और भतीजे अजीम ने बताया सज्जाद अहमद के देर रात तक घर वापस न आने खोजबीन शुरू की गई। लेकिन देर रात तक बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं लगा। सुबह बुजुर्ग का शव का सीकरी और बिहारीपुर के पास एक खेत में शव बरामद हुआ। मृतक के सिर पर पीछे गहरा चोट का निशान था। शव मिलने की सूचना से लोगों में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बेची थी जमीन
शुरुआती जांच में पता चला कि है कि बुजुर्ग ने बीते दिनों अपनी 30 बीघा जमीन का 60 लाख में सौदा किया था। जिसका बीते दिनों कुछ पैसा भी बुजुर्ग को बतौर एडवांस पैसा मिला था। बता दें कि इसी को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। बुजुर्ग ने दो शादी की थी। दोनों ही पत्नियों के बच्चे पैसों की डिमांड कर रहे थे। इस इस दिशा में भी जांच पड़ताल कर रही है कि बुजुर्ग की हत्या में कोई अपना तो शामिल नहीं है।

बाइक गायब
परिजनों ने अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया है। इसके साथ ही परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग बाइक लेकर घर से निकले थे। लेकिन जहां पर मृतक का शव बरामद हुआ। वहां पर बाइक बरामद नहीं हुई। पुलिस और परिजनों ने आसपास में भी बाइक की खोजबीन की। लेकिन मोटर साईकिल का कोई सुराग नहीं मिला।

बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- अरूण कुमार, सीओ बहेड़ी