बरेली (ब्यूरो)। डेलापीर स्थित फल मंडी गुरुवार की रात लगी आग के मामले में लापरवाही के आरोप में उपनिदेशक (निर्माण) शिव चरण लाल को निलंबित कर दिया गया है। व्यापारियों का आरोप है कि करीब दो साल से मंडी परिसर में ओवरहेड टैंक व मोटर खराब पड़ी थी। बङ्क्षल्डग परिसर में बिजली की वायङ्क्षरग जैसी कोई सुविधा नहीं थी। कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजतन, घटना के समय पानी का इंतजाम न होने के कारण आग फैल गई और बड़ी संख्या में व्यापारियों को नुकसान का खामियाजा उठाना पड़ा। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आरिफ कुरैशी ने बताया कि मंडी परिषद के उच्च अधिकारी मंडी की मौजूदा स्थिति से भलीभांति परिचित हैं, इसलिए केवल एक व्यक्ति पर कार्यवाही से काम कुछ नहीं होगा, संबंधित अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की मांग की।
दुकानों का होगा दोबारा निर्माण
डेलापीर स्थित फल मंडी में गुरुवार को लगी आग के बाद अब व्यापारियों ने दुकानों के बाहर सामान लगाना शुरू कर दिया है। परिसर की साफ-सफाई के बीच कुछ व्यापारियों ने मंडी प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए अपनी दुकानों के बाहर रस्सी लगाकर सामान की खरीद और बिक्री की। संबंधित स्थल (सी-ब्लाक) में दोबारा दुकानों के निर्माण के लिए मंडी परिषद के निर्माण विभाग की टीम सोमवार को सर्वे करने के लिए पहुंचेगी। घटना के तीसरे दिन थोक फल व्यापारियों ने कहा कि मंडी प्रशासन सुस्ती के साथ काम कर रहा है। जिस कारण मलबा हटाने का काम भी पूरा नहीं हो सका। व्यापारियों की मांग है कि परिसर में नई दुकानों के निर्माण तक उन्हें सुरक्षित स्थान दिया जाए, ताकि माल सुरक्षित रह सके। व्यापारियों का आरोप है कि मंडी प्रशासन आग की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हुए बही खातों के आधार पर लेखा-जोखा को मानने से इंकार कर रहा है। बहीखाता में व्यापारियों को ग्राहक और किसानों के लेनदेन का हिसाब-किताब मौजूद हैं, खातों के आधार पर व्यापारियों का आग के कारण पांच करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। जबकि मंडी प्रशासन केवल माल और क्रेट के नुकसान का आंकलन कर रहा है। मंडी प्रशासन की ओर से घटना स्थल पर लोगों के प्रवेश और कार्यस्थल के उपयोग को प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों ने घटना स्थल जगह-जगह बैनर लगा दिए हैं। व्यापारियों को परिसर के बाहर रस्सी लगाकर दुकान लगाने के निर्देश दिए। अधिकारियों का कहना है कि कि फल मंडी परिसर में चारों ओर पाइपलाइन बिछाई जाएगी। सोमवार को निर्माण विभाग की टीम सी-ब्लाक स्थित परिसर पहुंचेगी और नए नई दुकानों के निर्माण के लिए सर्वे रिपोर्ट तैयार करेगी।
जांच कमेटी की सोमवार को रिपोर्ट शासन पहुंच जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री दुर्घटना योजना से मुआवजा की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। संबंधित परिसर में नई दुकानों के निर्माण के संबंध में सोमवार को टीम सर्वे करने पहुंचेगी।
संतोष कुमार, सचिव मंडी।