बरेली (ब्यूरो)। एक से तीन मार्च को हुई बारिश की बौछारों से मौसम में सर्दी फिर लौट आई है। चार मार्च के बाद धूप निकली तो सर्द हवाओं ने तापमान को बढऩे से रोक लिया। बारिश से वातावरण में पॉल्यूशन कम होने और धूप निकलने से मौसम खुशनुमा हो गया। इस सप्ताह धीरे-धीरे तापमान जरूर थोड़ा बढऩे लगा है, लेकिन अब फिर से 11 से 13 मार्च को बारिश की मौसम विज्ञानी आशंका जता रहे हैं।
एक दशक बाद मार्च में सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार क्लाइमेट चेंज के कारण एक दशक बाद मार्च में इतनी सर्दी हो रही है। मार्च के लास्ट वीक से तापमान तो बढ़ेगा, लेकिन अप्रैल में फिर बारिश होने का अनुमान है। इससे फिर अप्रैल में बारिश होगी, लेकिन अलनीनो सक्रिय होने के कारण तापमान में जल्द ही बढ़ोतरी हो जाएगी।
फिर चेंज होगा मौसम
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अलनीनो सक्रिय होने के कारण इस बार दिसंबर और जनवरी में बारिश कम हुई थी। क्लाइमेंट में हुए चेंजेज के कारण अब फिर चेेंज देखने को मिलेगा। अब फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, इसलिए 11, 12 और 13 मार्च के बाद 23 मार्च को हल्की बारिश होगी। गरज व चमक के साथ ओलावृष्टि के भी आसार हैं। इसके बाद सर्दी पूरी तरह विदाई हो जाएगी। वर्तमान में सर्द हवा चलने से रात व दिन का पारा सामान्य से नीचे बना हुआ है। न्यूनतम तापमान 9.2 से 15.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस तक रहा। अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में दो और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।
सामान्य से अधिक होगी बारिश
मार्च और अप्रैल माह में होने वाली बारिश सामान्य बारिश से अधिक होगी। मार्च माह में हर वर्ष 20-40 एमएम बारिश होती थी, जबकि अप्रैल माह में 20-25 एमएम बारिश होती थी, लेकिन इस बार इससे अधिक बारिश की मौसम विज्ञानी अनुमान जता रहे हैं। इससे तापमान में गिरावट तो आएगी ही। इसके साथ ही पहाड़ों पर गिरने वाली बर्फ के कारण मैदानी एरिया में भी सर्दी बढ़ेगी। इससे सेटरडे और संडे को मौसम खुशनुमा रहेगा। इसके बाद बादल छाने शुरू हो जाएंगे।
मौसम को करें एंज्वॉय
क्लाइमेंट में चेंज एक निरंतर प्रक्रिया है, इसलिए सर्दी और बारिश के मौसम में उस ही तरह खान-पान भी बदलें। उसमें खुद को एडजस्ट करें। मौसम में बदलाव के साथ उसे एज्वॉय भी करें।
ये बरतें सावधानी
-बाहर से आने पर हल्की गर्मी लगे तो फैन और एसी का प्रयोग करने से बचें
-अगर थकान या तबियत ठीक नहीं लग रही है तो रेस्ट करें
-मच्छरों से बचाव के लिए उचित व्यवस्था रखें
मौसम बढ़ा रहा परेशानी
-बच्चों में वायरल बीमारियों के साथ तेज बुखार और उल्टी की समस्या बढ़ी।
-बच्चों को 102 फारेनहाइट से लेकर 104 फारेनहाइट तक बुखार आ रहा है।
-कई बच्चों को इस बीच निमोनिया भी बन गया है।
-एक साथ ठंडी चीजों को खाने से बचें और बच्चों को भी ऐसा करने से रोकें।
- जिन बच्चों को सर्दी जुकाम, बुखार हो उनसेछोटे बच्चों की दूरी बनाकर रखें।
-यह इंफेक्शन चार से पांच दिनों में ठीक हो रहा है। कुछ बच्चों में पीलिया के मामले भी बढ़े हैं।
पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है, इस कारण 12 और 13 मार्च को बारिश की संभावना बन रही है। इससे पहाड़ों में बर्फबारी होगी। मार्च के बाद अप्रैल में भी इस बार सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। मार्च माह के लास्ट वीक में तापमान बढऩा शुरू होगा।
-प्रो। आरके सिंह, मौसम विज्ञानी