बरेली (ब्यूरो)। शहर के अलग-अलग एरिया में हुई रात को हुई बिजली कटौती ने लोगों को रात भर खूब जगाया। कुछ एरिया में तो सुबह को भी बिजली आई और फिर गुल हो गई। इससे लोगों को पानी भी नसीब नहीं हुआ। दोपहर में तो कहीं दोपहर बाद बिजली मिल सकी तब कहीं लोगों ने जरूरत के काम निपटाए। नगर निगम की मिली सप्लाई ने लोगों को प्यास बुझाई। खासकर सुभाषनगर एरिया में हुई भीषण कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लोगों का कहना है कि बिजली सप्लाई के लिए आए दिन स्थानीय लोग हंगामा करते हैं रोड तक जाम कर चुके हैं लेकिन समस्या निपटने का नाम नहीं ले रही है।
कई घंटा कटौती
सुभाष नगर के रामचंद्रपुरम और विश्वनाथपुरम के ट्रांसफार्मरों में आग लगने से आयी खराबी के कारण ट्यूजडे रात 11:30 बजे गुल हुई बिजली वेडनसडे शाम चार बजे तक चालू नहीं हो सकी। संबंधित इलाकों में भीषण गर्मी में चार हजार से ज्यादा लोगों को 16 घंटे बिजली संकट से जूझना पड़ा। लोगों ने दोपहर दो बजे तक क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर न बदलने जाने पर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाए। सब स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों से नाराजगी जतायी। वहीं अनुपम नगर, करगैना पुलिस चौकी के आसपास के क्षेत्रों, तिलक कालोनी, सर्वोदय नगर समेत आसपास के इलाकों में तडक़े सुबह से दोपहर करीब एक बजे तक लोगों का बिजली पानी के लिए संघर्ष जारी रहा। ग्रीन वैली में रात करीब 10:30 बजे दो मिनट के लिए बिजली आयी चली गई, इसके बाद दोपहर तक पता नहीं बिजली बिजली कब आएगी। तिलक नगर क्षेत्र में भोर के तीन बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रही। इधर, किलाक्षेत्र के खन्नू मोहल्ले लाल मस्जिद के आसपास के इलाकों में बीते ट्यूजडे रात करीब 11:30 बजे गुल हुई बिजली वेडनसडे को सुबह तडक़े 4:30 बजे बहाल हई। बाकरगंज और हुसैनबाग के इलाके में स्थानीय लोगों ने दिनभर बिजली की आवाजाही से हुई समस्या बतायी। कालीबाड़ी और सैलानी चौक के ट्रांसफार्मर में दोपहर करीब ढाई बजे फेज की समस्या से आने शाम चार बजे तक लोगों की बिजली गुल रही। कुतुबखाना उपकेंद्र से संचालित ट्रांसफार्मर में आग लगने से आला हजरत समेत आसपास के क्षेत्र में सुबह तडक़े से दोपहर 12 बजे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।
बच्चे भी हुए परेशान
बढ़ते टेंप्रेचर में सबसे अधिक समस्या बच्चों को हुई। कई बच्चों को गर्मी के कारण डायरिया से तक जूझ रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी बिजली समस्या से राहत नहीं मिल पा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली नहीं आने से ताजा पानी तक नहीं मिल पाता है यही कारण है कि बच्चे परेशान होते हैं। टैंक के पानी से नहाने पर गर्म पानी मिलता है। इस कारण लोग बीमार हो रहे हैं।
किए जाएंगे चिह्नित
विभागीय अधिकारियों के अनुसार अधिक बिजली चोरी और ज्यादा कटौती वाले इलाकों के उपकेंद्रों को योजना में प्रमुखता से रखा गया है। उपकेंद्रों के दो से तीन फीडरों पर संदिग्ध बिल वाले उपभोक्ताओं के चिन्हित किए जाएंगे, सर्वाधिक उपभोक्ता एक से तीन किलोवाट स्वीकृत लोड वाले हैं, जिनका बिल पांच सौ रुपए से कम आता है। अधिकारियों ने उपभोक्ता चयन का आधार असिस्टेंट मीटर रीङ्क्षडग बताया है। अधिकारियों का कहना है कि नोटिस की कापी तय योजना के अनुसार व्यवसायिक कनेक्शन वाले संदिग्ध उपभोक्ताओं के बिलों की जांच भी होगी। रिपोर्ट के आधार पर कामर्शियल उपभोक्ताओं को भी नोटिस जारी होगा। नोटिस में उपभोक्ता का नाम, बिल अकाउंट नंबर, स्वीकृत लोड और पता दर्ज होगा। उपभोक्ता को नोटिस जारी के कारण और उद्देश्य भी बताए जाएंगे। जिले के ग्रामीण क्षेत्र फतेहगंज पश्चिमी और पूर्वी के साथ ही डिवीजन दो और एक में मंगलवार से नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही शहरी क्षेत्र में सुभाष नगर, हरुनगला, डिवीजन दो और तीन के इलाकों में नोटिस जारी होंगे।
स्वीकृत लोड से ज्यादा बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस भेजे जाएंगे। नोटिस पांच रूपये का टिकट पर डाक द्वारा उपभोक्ता के पंजीकृत पते पर पहुंचेगा। तीन महीने ज्यादा डिमांड आने पर स्वत: लोड बढ़ा दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में व्यवस्था लागू हो गई है।
रणविजय ङ्क्षसह,चीफ इंजीनियर,विद्युत वितरण बरेली जोन