बरेली (ब्यूरो)।
डीडीपुरम में अधूरी छोड़ी गई रोड को आखिर अफसरों ने बनाने का काम शुरू कर दिया है। रोड को सीसी बनाया जाना है, इसके लिए मंडे से ही अफसरों ने खोदाई के लिए बुलडोजर लगा दिए हैं। प्रधानमंत्री के रोड शो के कारण पेट्रोल पंप साइड से शहीद चौक को जाने वाले रोड को पहले ही बना दिया गया था, लेकिन शहीद चौक से स्टेडियम की तरफ आने वाले रोड पर छह-छह इंच के गड्ढे हो गए थे। इस कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा था। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने लोगों की समस्या को देखते हुए संडे के अंक में खबर को प्रमुखता से पब्लिश किया था। इसके बाद अफसरों ने एक्शन लिया और रोड का का रुका हुआ अधूरा काम पूरा कराने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए। मंडे से रोड को बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू हुई तो वहां के लोगों के मुंह से निकला थैंक्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट।
20 दिन में पूरा होगा निर्माण
स्टेडियम रोड से डीडीपुरम तक सडक़ निर्माण के अधूरा छोडऩे पर नगर आयुक्त ने कार्यदायी संस्था को फटकार लगाते हुए निर्माण में देरी पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस पर संडे देर शाम बीडीए वीसी आवास के सामने से शहीद चौक तक सडक़ की खोदाई शुरू कर दी गई। इंजीनियर्स ने अगले 20 से 25 दिन में सडक़ निर्माण पूरा करने का दावा किया है।
राहगीर हो रहे थे घायल
नगर निगम ने करीब एक करोड़ रुपए से अधिक धनराशि से 600 मीटर लंबी सडक़ निर्माण की जिम्मेदारी अग्रवाल कांट्रेक्टर को दी। कार्यदायी संस्था की ओर से 80 प्रतिशत से अधिक सडक़ निर्माण पूरा करने के बाद डीडीपुरम चौराहा से सलेक्शन प्वाइंट तक एक ओर की सडक़ का काम अधूरा छोड़ दिया गया। इस स्थिति में आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल होने लगे। शिकायत के बाद भी निर्माण विभाग के इंजीनियर्स अनेदखी करते रहे।
नगर आयुक्त ने लिया संज्ञान
इस पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने संडे के अंक में खबर प्रमुखता से प्रकाशित की तो निगम के अधिकारी हरकत में आए। नगर आयुक्त की फटकार के बाद मंडे से काम शुरू करा दिया गया। इसके बाद राहगीरों ने सडक़ निर्माण जल्द पूरा होने की उम्मीद जताते हुए राहत की सांस ली है। मुख्य अभियंता पुनीत कुमार ओझा ने बताया कि कार्यदायी संस्था को सडक़ निर्माण जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।