बरेली (ब्यूरो)। एमजेपीआरयू के एंट्रेंस टेस्ट के कोर्सेस के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 जून को पूरी हो गई। इस बार कॅरियर के लिए स्टूडेंट्स ने सबसे अधिक आवेदन एलएलबी और एलएलएम के लिए किया है। एमजेपीआरयू के आंकड़ों पर ही गौर करें तो एलएलबी और एलएलएम के लिए सीटों के सापेक्ष पांच गुना अधिक आवेदन आए हैं। इसके साथ ही एमएड के लिए भी आवेदन करने वालों की संख्या खासी बेहतर रही। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एमजेपीआरयू ने 18 जून को एंट्रेंस की संशोधित डेट भी जारी कर दी है। वहीं एमजेपीआरयू के यूजी कोर्सेस के लिए आवेदन की संख्या काफी स्लो चल रही है। आरयू के यूजी कोर्सेस में साढ़े चार लाख सीटों के सापेक्ष अभी 80 हजार ही आवेदन आए हैं।
एक माह का दिया मौका
एमजेपीआरयू ने एलएलबी और एलएलएम के साथ एमएड के लिए ऑनलाइन आवेदन एक माह पहले शुरू किया थे। ज्ञात हो इन सभी कोर्सेस के लिए एमजेपीआरयू एंट्रेंस टेस्ट के बाद ही एडमिशन प्रक्रिया पूरी करता है। आवेदन शुरू होते ही लगातार आवेदन करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ। 17 जून तक ऑनलाइन आवदेन करने वालों की संख्या सीटों के सापेक्ष पांच गुना से भी अधिक पहुंच गई। एंट्रेस एग्जाम में एलएलबी में 700 सीटों के सापेक्ष &516, एलएलएम में 150 सीटों के सापेक्ष 759 और एमएड में 450 सीटों के सापेक्ष 717 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। एमजेपीआरयू ने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक माह का मौका दिया था।
संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के एंट्रेस एग्जाम वाले विषयों की सात जुलाई को होने वाली प्रवेश परीक्षा अब 11 जुलाई को होगी। एलएलबी, एलएलएम और एमएड की परीक्षा की प्रवेश परीक्षा का समय अलग होगा। इसके लिए रुहेलखंड विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार संजीव कुमार ङ्क्षसह की ओर से ट्यूजडे को पत्र जारी किया गया।
एमएड की प्रवेश परीक्षा दोपहर में होगी
रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर अमित ङ्क्षसह ने बताया कि एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स में &,516 कैंडिडेट्स ने रजिस्टेशन कराया। इसके अलावा एलएलएम में 759, एमएड 717 और एमटेक पीएचडी की इंट्रीग्रेटेड ड्यूल डिग्री में सिर्फ दो कैंडिडेट्स ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा होने की वजह से रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 की एलएलबी की प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई को सुबह 9:00 बजे से 10:&0 बजे तक, एलएलएम की प्रवेश परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 10:&0 बजे तक और एमएड की प्रवेश परीक्षा दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक होगी।
बॉक्स करें इस न्यूज को इसी में
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया तेजी पकड़ चुकी है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 150 रुपए फीस के साथ 77 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स ने प्रवेश पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एंट्रेंस एग्जाम वाले 4992 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके साथ ही करीब छह हजार फार्म बरेली कालेज में कैंडिडेट्स ने भरे हैं।
&0 जून तक रजिस्ट्रेशन
यूजी फस्र्ट ईयर में प्रवेश पाने के लिए रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर &0 जून तक रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं। करीब 4.&8 लाख सीटों के सापेक्ष अब तक करीब 77 हजार रजिस्ट्रेशन ही कराए गए हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है। बरेली कॉलेज में बीए में प्रवेश पाने के लिए सबसे ज्यादा बीए प्रथम वर्ष में 2,784, बीएससी बायोलोजी प्रथम वर्ष में 1,595, बीकाम प्रथम वर्ष में 795, बीएससी गणित प्रथम वर्ष में 568, बीसीए प्रथम वर्ष में 468, बीबीए प्रथम वर्ष में 409 और बीकाम आनर्स प्रथम वर्ष में 244 स्टूडेंट्स ने फार्म भरे हैं।