- वीर सावरकर नगर पार्क में आयोजित समर हॉली डे कनेक्शन में लोगों ने की जमकर मस्ती
- गीत संगीत डांस और गेम्स में फुटबाल वॉलीबाल में लोगों की दिखी बेहतरीन परफार्मेस।
BAREILLY:
संडे की सुबह को खूबसूरत और दिन को जोश से भरपूर बनाने में जागरण कनेक्शन सफल रहा। एक्टिविटी को एंज्वॉय करने के लिए वीर सावरकर नगर पार्क में भारी संख्या में लोग पहुंचे, जहां आयोजित संडे बना फंडे के हॉली डे समर कनेक्शन में फैमिलीज ने जमकर एंज्वॉय किया। सभी ने फन फिटनेस की पाठशाला अटेंड की। जहां उन्हें एक्सपर्ट्स ने स्वस्थ जीवन जीने के आसान टिप्स सुझाए। फ्राइडे हुई हल्की बारिश की वजह से फिजा में मौजूद हल्की ठंड को मस्ती से लबरेज लोगों ने पल भर में काफूर कर दिया। तो दूसरी ओर एक्टिविटी की विभिन्न प्रस्तुतियों ने उन्हें तरोताजा कर दिया।
संवार रहे हुनर
जागरण कनेक्शन का मंच लोगों की प्रतिभा निखारने और उसे संवारने का काम कर रहा है, क्योंकि यहां यूथ न केवल हुनर को प्रजेंट कर रहे हैं। बल्कि उसे तराश भी रहे हैं। हिडन टैलेंट्स में गीत संगीत, डांस और मिमिक्री समेत अन्य पराफॉर्मेस को देखकर तालियां बजाते दर्शक को देखकर हुनरमंद के चेहरे पर बिखरती खुशी इसे साबित कर रहा है। जागरण की ओर से हर संडे का नया अंदाज में सेलीब्रेशन का तरीका लोगों को खूब लुभा रहा है। एक्टिविटी में मस्ती के माहौल के असर सभी उम्र के लोगों पर दिखाई दिया। गेम्स किट के साथ शरीक हुए लोगों ने प्रोग्राम के आखिर तक चौके-छक्के और किक्स लगाए।
ट्रिक्स और किक्स का दिखा मेल
हॉलीडे कनेक्शन में शहरवासियों ने पसंद के अनुसार गेम्स और एक्सरसाइज का लुत्फ लिया। इसके अलावा फैमिली और फ्रेंड्स की रिक्वेस्ट पर अनचाहे गेम्स में लोगों ने पार्टीसिपेट किया। तो दूसरी ओर रोलर स्केटिंग पर बच्चों ने भी बेहतरीन करतब दिखाए। इस मौके पर शैल मित्तल ने योगा, हरीश पॉल ने ताइक्वांडो के बेसिक्स से लोगों को रूबरू कराया। वहीं, एथलेटिक्स, स्केटिंग और फुटबाल पर किक्स के जरिए अपनी दमदार परफार्मेस दिखाते रहे। खिलती धूप के साथ गर्म होते मौसम से जोश भी बढ़ता जा रहा था। ज्यादातर लोग फैमिली समेत फ्रेंड्स और नेवर्स के साथ शिरकत करने पहुंचे। जिन्होंने सभी गेम्स को एंटरटेन किया। फन फिटनेस टिप्स के साथ ही लोगों में शुगर लेवल को डॉ। सोमेश मेहरोत्रा ने और डॉ। अनूप अग्रवाल ने दांतों के सेहत की जांच की।
डांस और सिंगिंग की रही धूम
कहते हैं कि अगर हम अपने अंदर छिपे हुनर को पहचान जाएं तो कामयाबी की नई इबारत हर कोई लिख सकता है। लेकिन हुनर को पहचानने के लिए लोगों को जरूरत होती है एक मंच की। जहां वह अपने हुनर को लोगों के सामने पेश कर सकें। जिससे वह ऑडियंस की प्रतिक्रिया के अनुसार खुद को बदल सकें। ऐसे में जागरण कनेक्शन द्वारा शहरवासियों को दिया गया भव्य मंच हुनर तराशने, संवारने और आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम कर रहा है। तो लोगों ने भी छिपे टैलेंट को संवारने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे। मंच पर करीब ख्0 से ज्यादा की संख्या में लोगों ने सिंगिंग, शायरी, डांस, मिमिक्री, रोचक बातें से लोगों का मनोरंजन किया। इसमें पलक, महक, माही ने डांस तो दूसरी ओर राहुल, राधा और चारू ने सिंगिंग की लाजवाब प्रस्तुतियां दीं।