(बरेली ब्यूरो)। स्पोट््र्स स्टेडियम में सोमवार को बरेली विकास प्राधिकरण टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज बैंक आफ बड़ौदा की ओर से हो गया। पहले दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच बरेली ङ्क्षकग्स और बरेली थंडर्स के बीच खेला गया। टास जीतकर थंडर्स ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पूरी टीम 15.1 ओवर में 57 रनों पर ढेर हो गई, जिसमें सर्वाधिक 14 रन अर्जुन ने बनाए। जवाब में बरेली ङ्क्षकग्स ने एक विकेट खोकर लक्ष्य 8.6 ओवर में पूरा कर लिया। सिद्धार्थ ने सर्वाधिक नाबाद 26 रन बनाए। मैन आफ द मैच का पुरस्कार शानदार गेंदबाजी के लिऐ शजल को दिया। दूसरा मैच बरेली टाइगर और बरेली राइडर्स के बीच खेला गया। मैच टाई होने पर बरेली टाइगर ने सुपर ओवर में जीता। मैन आफ द मैच टाइगर टीम के अनुराग को दिया गया। इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अथिति बरेली विकास बीडीए के वीसी जोगेंद्र ङ्क्षसह, मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और बीडीए सचिव योगेश कुमार ने किया। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव, वित्तीय लेखा अधिकारी वीरेंद्र ङ्क्षसह, बैंक आफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक रंजनजी, मोहम्मद कमर, मोहम्मद चमन, शिव राठी, माजिद हसन, सुहेल अंसारी, मोहम्म्द तबरेज, आदर्श, संतोष, सुमित खेरा मौजूद रहे।