बरेली (ब्यूरो)। अगर आप अपने वाहन के लिए बाजार से टायर खरीद रहे है तो सावधान हो जाएं। क्योंकि मार्केट में चाइनीज टायर के साथ ही नकली टायर भी खूब बिक रहे है। नकली टायर की पहचान करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। जबकि चाइनीज टायर की कटिंग को भी कंपनी के टायर की कटिंग की तरह की बनाया जाता है। इस वजह से ग्रामीण लोगों को यह टायर आसानी से बेच दिए जाते है। इसके साथ ही कुछ लोग इस तरह के टायर काफी कम कीमत पर मिलने के कारण खरीद लेते है।
पुराने वाहनों में खेल
नकली टायर और चाइनीज टायर को पूरी तरह से पुराने वाहनों में खपाया जा रहा है। व्यक्ति अपने वाहन के लिए टायर खरीदने दुकान पर जाता है तो ऐसे दुकानदार कई तरह के टायर दिखाते है। जिसमें नकली टायर से लेकर चाइनीज टायर भी शामिल रहते है। दुकान को कंपनी का टायर बेचने में कम मुनाफा होता है। यहीं वजह है कि सारे टायर दिखाने के बाद चाइनीज और नकली टायर को बेचने पर ज्यादा जोर देता है। ताकि दुकानदार का ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो सके। पुराने वाहन बेचने वाले डीलर सबसे ज्यादा इस तरह का काम करते है। ताकि नए टायर दिखने की वजह से उनके वाहन की कीमत बढ़ सके।
रबड़ चढ़े टायर
बता दें कि अब तक शहर में कई जगह पर ऐसे टायर मिलते थे। जिस पर रबड़ चढ़ी होती थी। दुकानदार अब तक ऐसे टायर को रबड़ चढ़ा टायर बताकर ही बेचते थे। इसमेें सबसे ज्यादा ट्रक, टैक्टर और ट्राली के अलावा बैल गाड़ी में लगने वाले टायर ही बेचे जाते थे। लेकिन अब हर तरह का टायर आसानी से मिल जाता है।
बनते है नकली टायर
बता दें कि कई बार नया से नया टायर भी कट लगने से बेकार हो जाता है। इसके साथ की कम चले पुराने टायर में बाजार में आसानी से मिल जाते है। ऐसे ही टायर को खरीद लिया जाता है। कट लगे टायर पर एक लेयर रबड़ लगाकर उसे फिर से नया बना लिया जाता है। टायर बिल्कुल से नया दिखे इसके लिए एक स्प्रे का इस्तमाल किया जाता है। ऐसे टायर को बाजार में लोगों को बेवकूफ बनाकर बेचा जाता है। इसके साथ ही कम चले हुए टायर पर रबड़ लगाकर कंपनी के टायर के ही गुटके का शेप दिया जाता है। कटिंग के लिए पहले से ही डाई बना ली जाती है। टायर का तैयार कर उस पर भी स्प्रे लगाकर कर नए की तरह तैयार कर बेचा जाता है।
चाइनीज टायर
भारतीय कंपनी की तुलना में चाइनीज टायर कम दाम में मिलता है। यह टायर देश की कंपनियों के द्वारा बनाए गए टायर से पतला होता है। कुछ पैसों के लालच में लोग इसे खरीद तो लेते है। लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं होती है।
होते हैं हादसे
टायर फटने की वजह से अक्सर हादसे भी होते है। थोड़े से पैसों के लालच की वजह से लोग सस्ते टायर खरीद लेते है। जिस वजह से वह अपनी और अपने परिवार की जान को खतरे में डाल देते है। जिले में वाहन का टायर फटने की वजह से हुए हादसों में कई लोगों की जान भी चुकी है। बीते दिनों नैनीताल रोड पर एक कार का टायर फट गया था। वजह वजह से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रोड के दूसरे साइड पहुंच गई थी। इस दौरान टक्कर सामने से आ रहे डंपर से हो गई थी। इसमें बहेड़ी के एक ही मोहल्ले के सात लोग समेत एक बच्चे की मौत हो गई थी।
कंपनी का ही टायर लें
एसपी ट्रैफिक शिवराज ने बताया कि कई बार टायर फटने की वजह से भी हादसा हो जाता है। जिसमें अक्सर लोगों की जान चली जाती है। उन्होंने कि ऐसे में लोगों को चाहिए है कि वह थोड़े से पैसों का लालच छोडक़र कंपनी का ही टायर खरीदें। ताकि हादसे की संभावना काफी कम रहे।