बरेली (ब्यूरो)। शहर के लालफाटक रोड पर सर्वे के दौरान बीडीए के सुपरवाइजरों को बंधक बना पीटने के आरोपित कालोनाइजर के अवैध निर्माणाधीन कालोनी पर सोमवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। प्राधिकरण की कार्रवाई से अन्य कालोनाइजरों में खलबली मच गई।
की थी अभद्रता
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के सुपरवाइजर ओमप्रकाश अपने साथी सुपरवाइजरच् बच्चन वर्मा के साथ शुक्रवार को अवैध निर्माण की रोकथाम के लिए लालफाटक स्थित बद्रीनाथपुरम आकाशवाणी केंद्र के पास भ्रमण कर रहे थे। आरोप है कि भ्रमण के दौरान ही करीब 30 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में विकसित की जा रही कालोनी के संबंध में पूछताछ के दौरान कालोनाइजर राजकुमार ङ्क्षसह व अन्य द्वारा अभद्रता की गई। प्रकरण में राजकुमार ङ्क्षसह समेत कई अन्य के नाम प्राथमिकी भी कराई गई। टीम पर हमले के बाद सोमवार को बीडीए के सहायक अभियंता हरीश चौधरी व अन्य अभियंताओं की मौजूदगी में प्रवर्तन दल ने कालोनी को ध्वस्त कर दिया। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए। के अनुसार प्राधिकरण की ओर से बिना मानचित्र स्वीकृति के कालोनी विकसित की जा रही थी। इसको लेकर पूर्व में ही नोटिस जारी किया गया था, इसके बाद भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया। इस पर सोमवार को प्राधिकरण की ओर से अवैध कालोनी ध्वस्त की गई।