बरेली (ब्यूरो)। भमोरा के कल्यानपुर में हुए अवैध रूप से भंडारण किए गए बारूद में हुए विस्फोट से हुई पांच महिलाओं व दो बच्चों की मृत्यु के बाद जिलाधिकारी के निर्देशों पर एसडीएम नहनेराम व सीओ नीलेश कुमार के नेतृत्व में दूसरे दिन सोमवार को थाना भमोरा के गांव बल्लियां में अवैध रूप से आतिशबाजी का विक्रय व भंडारण करने वालों के विरुद्ध सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

नहीं दिखा पाए लाईसेंस
एसडीएम ने बताया कि बल्लियां में नितिन वर्मा व हरिओम के घरों की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में पटाखों व आतिशबाजी का भंडारण मिला। यह लोग इसकी बिक्री का कोई लाइसेंस नहीं दिखा पाए। पटाखों जब्त करके इनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट लिखवाई गई है। दोनों को अभिरक्षा में लिया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को थाना सिरौली के गांव शिवपुरी व हरदासपुर में चलाए गए अभियान में लोकेश गुप्ता, शानू, कृष्ण कुमार गुप्ता, पंकज गुप्ता व रायल गुप्ता सहित पांच के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई थी। इनके यहां से भी भरी मात्रा में पटाखे व आतिशबाजी बरामद की गई थी। उन्होंने बताया कि दो दिन में कुल सात के खिलाफ रिपोर्ट लिखी जा चुकी है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। बिना अनुमति व लाइसेंस की शर्तें पूरी न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी व स्टाफ रहा।