बरेली (ब्यूरो)। कॉलोनी की मेन रोड टूटे हुए करीब एक साल से अधिक का समय बीत चुका है। स्थानीय लोगों और पार्षद ने इस रोड को मंजूर भी करा लिया, लेकिन अभी तक हाकिम को वर्क ऑर्डर करने के लिए वक्त नहीं मिला। अब आचार संहिता के बाद ही रोड का निर्माण शुरू होगा। उसके बाद ही कॉलोनी के निवासियों को इस धूल भरी रोड से निकलने में राहत मिलेगी। यानि अभी तीन से चार माह तक कॉलोनी के निवासियों को टूटी रोड से ही गुजरना होगा। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने &द कॉलोनी फाइल्स&य कैेंपेन के तहत फ्राइडे को पीलीभीत बाईपास रोड स्थित आकाश पुरम कॉलोनी की हकीकत जानी और लोगों से बातचीत की तो वहां के लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी। पढि़ए पूरी रिपोर्ट

अन्य रोड्स की हालत ठीक
कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि नगर निगम की तरफ से अन्य सुविधाएं तो ठीक हैं। कूड़ा कलेक्शन भी डेली होता है। यहां तक कि कॉलोनी की मेन रोड को छोडक़र अन्य रोड्स की हालत भी ठीक है, लेकिन मेन रोड इतनी बदहाल है कि लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा है। लोगों का कहना है कि मेन रोड को ठीक कराने के लिए कई बार नगर निगम में लिखकर दिया। स्थानीय पार्षद ने भी काफी मशक्कत की तब कहीं जाकर रोड तो नगर निगम ने छह माह पहले मंजूर कर दी, लेकिन अब वर्क ऑर्डर न होने से रोड का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। इससे परेशानी बढ़ी हुई है।

प्लॉट को बना रहे डलाव घर
नगर निगम की पॉश कॉलोनीज में शुमार इस कॉलोनी के खाली प्लॉट्स को ही लोगों ने डलाव घर बना दिया है। यहां पर कॉलोनी में जो प्लॉट खाली हैं उनमें लोगों ने ही अपना कचरा डलना शुरू कर दिया है। इससे कहीं न कहीं कॉलोनी की साफ सफाई को भी धब्बा लग रहा है।

टू-व्हीलर सवार हो रहे घायल
मेन रोड टूटी होने से कॉलोनी में आने वाले टू-व्हीलर सवार अक्सर गिरकर घायल हो जाते हैं। यहां पर सबसे अधिक समस्या तो हल्की बारिश होने के बाद बढ़ती है। जब यहां पर रोड पर गड्ढ़ों में जलभराव हो जाता है और टू-व्हीलर सवार गिरकर घायल हो जाते हैं। इससे स्थानीय लोगों को सबसे अधिक समस्या होती है।

डस्ट से परेशानी
रोड किनारे के दुकानदारों का कहना है कि टूटी रोड से इतनी डस्ट उड़ती है कि दुकान का काउंटर ढककर रखना पड़ता है। डस्ट से दुकान में रखा पूरा सामान इससे खराब हो रहा है। इतना ही नहीं रोड के आसपास के रहने वाले लोगों के लिए धूप में कपड़े सुखाना मुश्किल हो रहा है। अगर वह धूप में कपड़े सुखाने डालते हैं तो वह डस्ट के कारण फिर से धुलने लायक हो जाते हैं इसलिए वह छांव में ही कपड़ों को सुखाते है।


कॉलोनी को जाने वाली मेन रोड टूटी हुई है। इससे रोड के आसपास के किनारे रहने वाले घरों में लोगों को मुश्किल होती है। जो दुकानदार हैं, उन्हें बैठना मुकिश्ल होता है।
नीरज, कॉलोनी निवासी

कॉलोनी की मेन रोड टूटी है। इसके लिए कई बार नगर निगम को भी लिखकर दिया जा चुका है। इसके बाद भी अभी तक रोड नहीं बनी है। इससे परेशानी हो रही है।
रामेश्वर, कॉलोनीवासी

आकाशपुरम की मेन रोड टूट चुकी है। इसको बनवाने के लिए नगर निगम से पास कर दिया है। वर्क ऑर्डर जारी होते ही इस रोड को बनाने का काम शुरू हो जाएगा। बाकी सभी काम भी करा दिए गए हैं।
चंद्रपाल, पार्षद पति