बरेली (ब्यूरो) i जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं कोविड वैक्सीन लगवाने से काफी हद तक आपका कोरोना से बचाव हो सकता है। यह मंत्र पूरे साल से शासन की ओर से दिया जा रहा है, बरेलियंस पर इसका असर भी दिख रहा है। जिले में लगातार वैक्सीनेशन कराने के प्रति लोग हेल्थ विभाग का सहयोग कर रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सूबे में वैक्सीनेशन के मामले में यूपी का दबदबा कायम है। बरेली जिले को यूपी में पांचवीं रैंक हासिल हुई है। यूपी में रैंकिंग हासिल करने पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। आरएन सिंह ने पूरी टीम को बधाई दी है।
गौतमबुद्ध नगर रहा अव्वल
सूबे में गौतम बुद्ध नगर वैक्सीनेशन में पहले स्थान पर है। यहां 1557334 टारगेट के सापेक्ष 1844450 लोगों को पहली और 1081228 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। दूसरे स्थान पर शाहजहांपुर में 2172777 लक्ष्य के सापेक्ष 2075600 लोगों को पहली और 818611 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। तीसरे स्थान पर गाजियाबाद में 2702167 लक्ष्य के सापेक्ष 2335408 लोगों को पहली और 1243675 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। चौथे स्थान पर लखनऊ में 3744136 टारगेट के सापेक्ष 3208574 लोगों ने पहली और 1691251 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। वहीं बरेली में 31,93,201 टारगेट के सापेक्ष 24,96,726 लोगों को पहली और 9,58,639 लोगों को को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।
नौ लाख लोगों का वैक्सीनेशन पूर्ण
जनवरी में वैक्सीनेशन की शुरूआत हुई तो अवेयरनेस के अभाव के चलते कम संख्या में ही लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे लेकिन कोविड की सेकेंड वेव के प्रकोप के बाद वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों की भीड़ उमड़ी। वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ाने के लिए एक सेंटर पर रात में भी वैक्सीनेशन की सुविधा दी जा रही है।
वर्जन
स्टेट में वैक्सीनेशन में बरेली को पांचवी रैंक मिली है। पूरी टीम के सहयोग से ही यह संभव हुआ है। लोगों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाएं और कोविड-19 से बचाव करते रहें।
डॉ। आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी