बरेली(ब्यूरो)। शहर का देश की 100 स्मार्ट सिटीज में 17 वां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं प्रदेश में शहर ने पांचवा स्थान हासिल किया है। यह रैैंकिंग शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी की गई है। इसको लेकर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है कि हम इसको और बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए विकास कार्यो को तेजी से किया जा रहा है।

इन सिटीज को पछाड़ा
100 स्मार्ट सिटीज की जारी रैंकिंग में बरेली ने मुरादाबाद, सहारनपुर, कानपुर, अलीगढ़, झांसी जैसी सिटी को पछाड़ दिया है। शहर की देश में रैैंकिग पहले के मुकाबले दो स्थान नीचे आ गई है। पहले यह रैैंकिंग 15 थी लेकिन, अब यह 17 हो गई है। रैैंकिंग में पहले जहां प्रयागराज का स्थान 26 वां था, वह अब रैैंकिंग में बरेली से बेहतर स्थान पर पहुंच गया है।

स्मार्ट वर्क
बरेली स्मार्ट सिटी लिमेटिड को शहर में स्काई वॉक, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, कुतुबखाना ओवरब्रिज, अर्बन हाट, म्युजिकल फाउंटेन और ओपन जिम, स्मार्ट क्लास, मल्टीलेवल कार पार्किंग, सडक़ चौड़ीकरण आदि प्रोजेक्ट्स की प्रगति पर यह रैैंकिंग प्राप्त हुई है। साथ ही स्मार्ट सिटी द्वारा कई प्रोजेक्ट्स को पूरा भी किया जा चुका है।

शहरों की रैैंकिंग

आगरा 4
वाराणसी 5
लखनऊ 10
प्रयागराज 15
बरेली 17
मुरादाबाद 29
सहारनपुर 35
कानपुर 39
अलीगढ़ 46
झांसी 60

वर्जन
स्मार्ट सिटी की रैैंकिंग में प्रदेश में शहर को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है। स्मार्ट सिटी के विकास कार्यो को निरंतर तेजी से किया जा रहा है। हमारा प्रयास इस रैैंकिंग को और भी सुधारने का है।
-सुनील कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त