बरेली (ब्यूरो)। स्पोट्र्स स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय हैंडबॉल और बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2024 का संडे को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडल की टीमों में हैंडबॉल की 18 और बास्केटबॉल की 14 टीमें शामिल रही। हैंडबाल प्रतियोगिता में गोरखपुर की टीम ने श्रावस्ती पर 30-25 से जीत प्राप्त की, जबकि बास्केटबाल में लखनऊ की टीम ने आगरा पर 54-33 से खिताबी जीत हासिल की। इससे पहले प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में जीतने वाली दोनों टीमों को जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने पुरस्कार देकर सम्मान किया।

कड़ा मुकाबला खेला
संडे को हैंडबॉल और बास्केटबॉल दोनों खेलों के कुल पांच मैच खेले गए। हैंडबॉल में पहला सेमीफाइनल मैच गोरखपुर और अयोध्या के बीच खेला गया। इसमें गोरखपुर मंडल ने पांच गोल से अयोध्या मंडल को शिकस्त दी और फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई, जबकि दूसरा सेमीफाइनल बस्ती और मेरठ के बीच खेला गया। इसमें बस्ती की टीम ने मेरठ को 18 गोल के एक बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ ही मेरठ की टीम का सफर यहीं समाप्त हो गया और इसी जीत के साथ बस्ती फाइनल में पहुंच गई।

कांटे की हुई टक्कर
वहीं बास्केटबॉल के दोनों सेमीफाइनल मैच भी काफी रोमांचित रहे। लखनऊ और वाराणसी के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल में लखनऊ ने 28 गोल से हराकर वाराणसी को बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं आगरा और मेरठ में कांटे की टक्कर हुई। इस मैच में आगरा के 52 गोल तो मेरठ ने 38 गोल किए। मेरठ मंडल 12 गोल से हार के साथ ही बाहर हो गई। वहीं आगरा इस जीत के साथ ही फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई।

फाइनल मैच जीता
हैंडबॉल के फाइनल में पहुंची गोरखपुर और बस्ती की टीमों कांटे की टक्कर हुई। शुरुआत में गोरखपुर ने बढ़त बनाई लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा बस्ती ने भी कई गोल दाग दिए। खेल के आखिर तक गोरखपुर को कांटे की टक्कर देने बावजूद बस्ती की टीम पांच गोल से मैच हार गई। गोरखपुर की टीम ने अब तक सभी विरोधी टीमों को एकतरफा हराया था। बास्केटबॉल फाइनल का मैच भी रोमांच से भरा रहा। उपविजेता रही आगरा ने विपक्षियों को आसानी से जीतने नहीं दिया। वह पूरे मैच में लखनऊ पर हावी रही। इसके बावजूज लखनऊ ने आगरा को 54-33 के स्कोर से हार आगरा को हरा दिया।

जिप अध्यक्ष ने किया पुरस्कृत
प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। उन्होंने विजेता रही दोनों टीमों पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान रेनू पटेल, अभिनव सिंह पुडीर, जिला क्रीडाधिकारी डॉ अतुल सिन्हा, फसील वेग, सुमित चौरसिया, राजेश यादव, आशू भारती, अभिलाषा यादव, दयावती आदि शामिल रहे।