बरेली (ब्यूरो)। उसका कसूर बस इतना था कि उसने किसी से प्रेम किया था। बदले में उसे मौत मिली। थर्सडे की रात आग की लपटों में घिरी युवती ने खुद को बचाने की गुहार लगाई तो उसे सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। जैसे-तैसे किसी प्रकार आग बुझाकर छात्रा को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया। उसका कसूर बस इतना था कि उसने किसी से प्रेम किया था। बदले में उसे मौत मिली। थर्सडे की रात आग की लपटों में घिरी युवती ने खुद को बचाने की गुहार लगाई तो उसे सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। जैसे-तैसे किसी प्रकार आग बुझाकर छात्रा को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया। रास्ते उसकी मौत हो गई। पिता ने रात में ही उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। उधर पिता से अलग रह रही युवती की मां ने थाने पहुंच कर अपने पति पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई। हालांकि बाद में महिला पति के फेवर में आकर उसे छोडऩे की बात कहते हुए बेटी के प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाने लगी।

पिता से हुआ था विवाद
मीरगंज थाना क्षेत्र के गूला गांव की रहने वाली निशा मीरगंज के ही एक इंटर कॉलेज की छात्रा थी। उसके पिता अजय पाल सिंह खेती किसानी करते है। पुलिस ने बताया कि फ्राईडे की रात पिता ने छात्रा को किसी बात को लेकर डांट दिया था, जिसको लेकर छात्रा और पिता के बीच में विवाद हुआ था। इसके कुछ देर बाद ही छात्रा के चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी। उसे सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो वह आग की लपटों से घिरी हुई थी।

हॉरर किलिंग का आरोप
बताते हैं कि छात्रा की मौत के बाद देर रात ही उसके पिता ने चोरी छिपे उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस बाबत मृतका की मां को फ्राइडे की सुबह जानकारी हुई, जिस पर वह थाने पहुंची। महिला ने बताया कि पति ने उसकी बेटी की जलाकर हत्या कर दी। आरोपित ने साक्ष्य छिपाने के लिए रात में ही चोरी छिपे उसका अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मीरगंज पुलिस में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपित को हिरासत में लिया। आरोपित को थाने लाकर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को छात्रा के फोन कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

चल रहा था प्रेम प्रसंग
चर्चा है कि थर्सडे की रात छात्रा फोन पर अपने प्रेमी से बात कर रही थी। इसकी जानकारी होने पर ही पिता ने उसे पीट दिया था। इसके बाद उसे आग लगा दी गई। इस मामले में पुलिस ने छानबीन की तो जांच पड़ताल में एक युवक का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को छात्रा के फोन से कुछ कॉल रिकार्डिंग भी बरामद हुई है।

अलग रह रही है पत्नी
थाने में मृतका की मां ने पति पर गंभीर आरोप लगाए। इसके साथ ही उसने बताया कि वह पिता की हरकतों की वजह से वह काफी समय से पति से अलग रही है। पिता बेटी को आए दिन मारता पीटता था। उसे आस पास के लोगों से घटना की जानकारी हुई।

महिला ने बदला बयान
बता दें कि सुबह पति पर हॉरर किलिंग का आरेाप लगाकर कार्रवाई की मांग करने वाली पत्नी बाद में पलट गई। वह पति को रिहा करने और प्रेमी को आत्महत्या के लिए उकसाने में जेल भेजने की बात कहने लगी। इस पर पुलिस ने महिला की फटकार लगाते हुए कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


छात्रा की मौत और उसके अंतिम संस्कार के मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पिता और एक युवक को हिरासत में लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-मानुष पारीक, एसपी साउथ जोन