बरेली (ब्यूरो)। देश के सबसे बड़े पुलिस बेड़े में शामिल होने के लिए सैटरडे को 37 हजार से अधिक कैंडिडेट्स ने इसकी भर्ती परीक्षा में पार्टिसिपेट किया। यूपी पुलिस की दो दिवसीय भर्ती परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए 47 सेंटर्स पर पहले दिन 43,968 कैंडिडेट्स को पार्टिसिपेट करना था, पर इनमें से 37,351 ही प्रजेंट रहे। इस तरह 6617 कैंडिडेट्स तो भर्ती परीक्षा के पहले चरण से ही बाहर हो गए। पुलिस और प्रशासन की अलर्टनेस के चलते इस परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने वाले चार लोगों को दबोच लिया गया। एसटीएफ के जाल में फंसे इन लोगों के पास कई एडमिट काड्र्स, मोबाइल और एक कार बरामद की गई है। इसके अलवा जिले में यह भर्ती परीक्षा बिना किसी बाधा के संपन्न हुई।
रही फुलप्रूफ व्यवस्था
गवर्नमेंट सर्विसेज के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा में पेपर आउट होने और साल्वर गैंग की सैंध जैसी धांधली अक्सर सामने आती है। यूपी पुलिस भर्ती की इस लिखित परीक्षा में भी साल्वर गैंग ने सैंध लगाने की कोशिश की। इस कोशिश में प्रदेश स्तर पर कुछ लोग पकड़े भी गए। इसके चलते ही सैटरडे को जिले के परीक्षा केन्द्रों पर फुलप्रूफ व्यवस्था नजर आई। सेंटर पर पहुंचे अभ्यर्थियों की पहले तो सघन तलाशी ली गई फिर उनकी आइडेंटिटि चेक गई। इसके बाद बायोमेट्रिक सिस्टम से उनका फेस स्कैन किया गया और फिंगर प्रिंट भी लिए गए। इन सभी चीजों की मैचिंग के बाद ही ही कैंडिडेट्स को एंट्री दी गई। इसके लिए कैंडिडेंट्स को परीक्षा के दो घंटे पहले ही अपने सेंटर पर पहुंचना पड़ा।
आज का दिन भी चैलेंजिंग
पुलिस भर्ती परीक्षा को कंप्लीट कराना दूसरे दिन भी पुलिस और प्रशासन के लिए चैलेंजिंग रहेगा। संडे को भी इस परीक्षा में 42 हजार कैंडिडेट्स को शामिल होना है। यह कैंडिडेट्स अपने डिस्ट्रिक्ट, स्टेट के अलावा अदर स्टेट से भी यहां पहुंचेंगे। यह कैंडिडेट सैटरडे ईवनिंग से ही शहर में पहुंचने लगे। रात में इन कैंडिडेट्स की निगरानी और सुरक्षा के लिए जंक्शन और रोडवेज बस स्टेशंस पर पुलिस कर्मियों की तैनाती पहले ही कर दी गई थी। यह पुलिस कर्मी सुबह इन कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर्स तक पहुंचने के लिए भी गाइड करेंगे।
रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़
पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए यूपी के अदर डिस्ट्रिक्ट्स के अलवा उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मुंबई आदि स्टेट से कैंडिडेट्स बरेली पहुंचे। इनमें से अधिकांश कैंडिडेट्स ट्रेन के जरिए ही यहां पहुंचे। इससे बरेली जंक्शन पर फ्राइडे नाइट से कैंडिडेट्स की भीड़ उमडऩे लगी थी। सैटरडे को परीक्षा देने के बाद जब यह कैंडिडेट्स लौटने लगे तो जंक्शन के प्लेटफार्म पर भारी भीड़ उमड़ गई। इसके बाद प्लेटफार्म पर जैसे ही लखनऊ और दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें पहुंची तो यह कैंडिडेट्स उनमें सवार होने के लिए टूट पड़े।
सॉल्वर गैंग की सेंध को किया नाकाम, चार अरेस्ट
पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान भमोरा से सॉल्वर गैंग के चार आरोपितों को एसटीएफ व पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें से तीन आरोपित अलीगढ़ और एक बदायूं का रहने वाला है। यह परीक्षा ऑनलाइन होने पर आरोपित अपनी मंशा को अंजाम देने का मंसूबा पाले हुए थे। परीक्षा ऑनलाइन होती तो वह पेपर सॉल्व कराने और पेपर लीक कराने की तैयारी में थे। उनके पास से पुलिस ने चार हजार रुपये नकद, नौ ब्लूटूथ, 13 एडमिट काड्र्स, सात मोबाइल और एक कार बरामद की है।
10 लाख की डील
पुलिस के मुताबिक, अलीगढ़ निवासी आरोपित पंकज शर्मा, शिवम चौधरी, सतवीर ङ्क्षसह और बदायूं निवासी गौरव शर्मा अभ्यर्थियों से परीक्षा में पास कराने के नाम पर 10 लाख रुपये में डील करते थे। इसमें से 10 हजार रुपये परीक्षा से पहले और बाकी परीक्षा में पास होने के बाद लेने की डील तय थी। पूछताछ में सरगना पंकज शर्मा ने बताया कि पहले उसकी योजना थी कि वह ऑनलाइन परीक्षा में धांधली करता मगर परीक्षा ऑफलाइन हुई।
एक स्कूल में लगाए थे कम्यूटर
जानकारी के मुताबिक आरोपितों ने भमोरा के एक स्कूल में बड़ी संख्या में कम्प्यूटर लगाए थे। ऑनलाइन परीक्षा होने पर इन कम्प्यूटर के जरिए उन कैंडिडेट्स को पेपर सॉल्व कराए जाते, जिनसे डील हो जाती। इन कम्प्यूटर में पहले ही ऐसी सेटिंग की गई थी। परीक्षा ऑफ लाइन होने पर इन आरोपितों की पूरी प्लानिंग फेल हो गई। इसके बाद भी इन आरोपितों ने कैंडिडेट्स को अपने जाल में फंसाने की कोशिश की। इसके लिए उन्होंने बदायूं के दो कैंडिडेंट्स को फंसाया और उनसे पास कराने के नाम पर 10-10 हजार रुपए ऐंठ लिए।