बरेली (ब्यूरो)। डेलापीर स्थित फल मंडी बीते गुरुवार की रात लगी भीषण के कारणों की चार सदस्यीय कमेटी जांच करेगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय कमेटी विभिन्न ङ्क्षबदुओं पर जांच के बाद हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसे सप्ताह भर में जिलाधिकारी के समक्ष रखा जाएगा। वहीं व्यापारियों को मंडी प्रशासन की ओर से जल्द मुआवजे के साथ ही सी-ब्लाक परिसर के बाहर नया टीन सेड लगाने का आश्वासन दिया गया है।
मुआवजा तय होगा
सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में गठित होने वाली कमेटी में अग्निशमन अधिकारी, पीडब्ल्यूडी जेई, मंडी सचिव संतोष कुमार को शामिल किया गया है। कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट सात दिन के अंदर जिलाधिकारी को देगी। इससे पहले शासन के निर्देश पर लखनऊ से आयी मंडी परिषद की टीम आग की जद में आए सभी 28 दुकानों के परिसरों में नुकसान की जांच के लिए मौके का मुआयना कर चुकी है। मंडी के थोक फल कारोबारी हरदेव ङ्क्षसह ने बताया कि मंडी के प्रशासन के निर्देशों का पालक करते हुए लगभग सभी व्यापारियों ने दुकान लगाकर काम शुरु दिया है। मंडी प्रशासन की ओर से क्षतिग्रस्त सीमेंट सेड को हटवाकर नया टीन सेड लगवाने का आश्वासन दिया है। बरेली फल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद आफताब ने बताया कि आग की जद में आए फल कारोबारियों ने सोमवार को मंडी सचिव के कार्यालय में अपनी-अपनी फर्म में बैंक अकाउंट उपलब्ध करा दिए हैं। वहीं मंडी परिषद के निर्माण इकाई की टीम को सोमवार को लखनऊ से आना था, जोकि अब मंगलवार को आएगी।
फल मंडी में आग की घटना वाले परिसर के नए सिरे निर्माण और पाइपलाइन संबंधी प्रस्ताव के लिए फाइनल रिपोर्ट का सर्वे होना है। टीम मंगलवार को मंडी परिसर पहुंचेगी। जल्द ही सी-ब्लाक में व्यापारियों की सहूलियत के लिए नया टीन सेड लगाया जाएगा।
- संतोष कुमार, सचिव मंडी।