- 98,223 मरीजों को योजना के तहत जिले में मिल चुका इलाज

- 83.75 फीसद लाभार्थियों को कार्ड बनने के बाद मिला लाभ

- 9वां स्थान प्रदेश में ओवरआल आयुष्मान योजना में बरेली का

रैंकिंग में टॉप फाइव डिस्ट्रिक्ट

जिले का नाम लाभार्थी

बरेली 4,401

शामली 3,102

नोएडा 2,909

वाराणसी 2,720

बागपत 2,449

-शासन ने जून 2021 की जारी की रैंकिंग

-रैंकिंग में दूसरे नंबर पर शामली, नोएडा तीसरे नंबर पर

बरेली : शासन ने हाल में प्रदेश भर में चल रहीं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड) से जुड़ी आयुष्मान योजनाओं के क्रियान्वयन की रैं¨कग जारी की है। जून 2021 की रैं¨कग में बरेली जिला इलाज के दौरान पहुंचे मरीजों की जांच कर तत्काल पंजीकरण करते हुए इलाज देने के मामले में सूबे में पहले पायदान पर आया है। दूसरे नंबर पर जिला शामली, तीसरे स्थान पर गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा, चौथे नंबर पर वाराणसी और पांचवे पायदान पर बागपत जिला है। यही नहीं, बरेली जिले में अभी तक 98,223 मरीजों को योजना के तहत इलाज मिल चुका है, यानी करीब 83.75 फीसद।

48 फीसद को मिला आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान कार्ड जारी होने की बात करें, तो अभी तक 2.44 लाख परिवारों के लक्ष्य के सापेक्ष जिले में 1.17 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जा चुका है। यह आंकड़ा कुल लक्ष्य का करीब 48 फीसद है। जबकि पूरे प्रदेश में आयुष्मान कार्ड जारी करने का औसत 44 प्रतिशत है।

12.27 लाख का बनना है कार्ड

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना के तहत जिले में 12.22 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। जबकि जिले में 3.15 लाख लोगों के कार्ड जारी किए जा चुके हैं। यानी करीब 25.80 फीसद लक्ष्य पूरा हो चुका है। जबकि प्रदेश का औसत 21 फीसद है। इस श्रेणी में जिले की रैं¨कग 21वीं है।

आयुष्मान योजना को जिले में सफल बनाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। अगले महीने की रैं¨कग में आयुष्मान कार्ड बनाने में भी हम बेहतर करेंगे।

- डा.अनुराग अग्रवाल, को-आर्डिनेट, आयुष्मान योजना