बरेली (ब्यूरो)। एजाज नगर गौटिया में हुए बवाल में पुलिस ने एक पक्ष की ओर से दो लोगों को नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। जबकि अन्य आरोपितों को तलाश की जा रही है। पुलिस ने पुराने शहर के संवेदनशील इलाकों में बड़ी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी। इसके साथ ही बीट के पुलिसकर्मियों को लगातार गश्त और अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
अचानक किया था हमला
बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर पनवडिय़ा के रहने वाले विशाल पुत्र रामस्वरूप ने एजाज नगर गौटिया के रहने वाले मुनीर और शाहनवाज समेत 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे जगतपुर पनवडिय़ा निवासी बहनाई बाबूराम पुत्र राम भरोसे दोहरा चौराहे की ओर से पुताई का कामकर लौट रहे थे। इसी बीच एजाज नगर गौटिया में पुराने कब्रिस्तान के पास आरोपित मुनीर और शाहनवाज ने उन्हे घेरकर उन पर हमला कर दिया। इस दौरान 15 से 20 अज्ञात लोगों ने भी उनके साथ मारपीट की। मामले में बारादरी पुलिस ने अब तक तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जबकि अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। क्षेत्र के बाजार और लोगों के घरों के आगे पुलिस की अलग-अलग टुकड़ी तैनात है।
अलर्ट हैं खुफिया एजेंसी
पुराने शहर के जगतपुर, जोगी नवादा और एजाज नगर गौटिया में हुए बवाल के बाद से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट है। पुराने शहर के कई अलग-अलग हिस्सों में पुलिस की खुफिया टीमें भी अलर्ट है। जो लगातार सभी जानकारी जुटा कर अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेज रहीं है।
खुराफातियों पर होगी एफआईआर
बता दें कि जगतपुर और जोगी नवादा में ईद मिलादुन्न नबी के मौके पर दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान दोनों ही समुदाय के लोगों ने रोड जाम कर दी। मामले में पुलिस ने सूझबूझ के चलते दोनों ही पक्षों को शांत कराकर मामला संभाला। पुलिस ने ऐसे लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है जो दोनों जगहों पर विवाद की जड़ बने थे। पुलिस ऐसे खुराफातियों को चिन्हित कर रही है। जल्द ही इन दोनों मामलों में पुलिस आरोपितों की धड़पकड़ करेगी। एसएसपी, अनुराग आय ने बताया कि खुराफात करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी।