बरेली (ब्यूरो)। बुखार के मरीजों की संख्या ने जिला अस्पताल का टेंपरेचर बढ़ा दिया है। अस्पताल में रोजाना बुखार के 12 सौ से ज्यादा मरीज पहुंच रहे है। ऐसे में खूब आव्यवस्था होने की वजह से मरीजों को भी काफी दिक्कत हो रही है। कई कई दिनों तक दवाई खाने के बाद भी बुखार सही न होने पर मरीजों की जांच कराई जा रही है। जिसमें डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड के साथ ही अन्य बीमारी के लक्ष्ण पाए रहे रहे है। इस दौरान जिला अस्पातल में डेंगू के कई मरीजों को जिला अस्पातल में भर्ती भी किया हुआ है।
सात बजे लग जाती है लाइन
जिला अस्पातल में सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक मरीजों के पर्चे बनते है। जबकि दोपहर दो बजे तक डॉक्टरों की ओपीडी रहती है। बावजूद इसके मरीज सुबह सात बजे से जिला अस्पताल में पहुंचकर लाइन लगाना शुरु कर देते है। ताकि वह जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखा सके। लेकिन ओपीडी में डॉक्टरों की देरी से आमद होने की वजह से यह लाइन काफी लंबे हो जाती है। जिस वजह से डॉक्टरों को भी लगातार मरीजों का देखने मे दिक्कत आती है। ऐसे में डॉक्टरों को छोटा सा ब्रेक मरीजों के लिए मुसीबत साबित हो होता है।
खूब मिल रहे मलेरिया के मरीज
जिला अस्पताल में पहुंचने वाले लोगों को काफी काफी दिनों से बुखार आ रहा है। लगातार दवाई खाने के बाद भी बुखार नहीं जा रहा है। अस्पातल में ऐसे करीब 400 से 300 मरीजों की रोजाना जांच हो रही है। इसमें अब तक 1308 मलेरिया के मरीज पाए गए है, जबकि अब तक 27 में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अन्य मरीजों को किडनी समेत अन्य मरीज मिल रहे है।
दो से तीन दिन में जांच रिपोर्ट
जिला अस्पताल मे करीब तीन सौ से चार सौ मरीजों की रोजाना जांच हो रही है। इसको लेकर जिला अस्पताल की लैब पर भी भार बढ़ गया है। इस वजह से मरीजों को उनकी जाचं रिपोर्ट मिलने में करीब दो से तीन दिन का समय लग रहा है। जबकि शानिवार को आने वाले मरीजों को चौथे दिन तक उनकी जांच रिपोर्ट मिल रही है।
दवाई लेने में भी दिक्कत
बता दें कि मरीजों की अधिक संख्या होने की वजह से दवाई लेने के लिए भी लोगों को काफी बड़ी लाइन लगाना पड़ रही है। कई कई घंटों तक लाइन लगाने के बाद डॉक्टर को दिखाने के बाद मरीजों को एक से दो घंटे तक लाइन में खड़ाकर दवाई लेने के लिए लाइन लगाना पड़ती है।