बरेली (ब्यूरो)। हज और उमरा के नाम पर फर्जी ट्रेवल एजेंट लोगों को फंसा रहे है। लोगों से एक से दो लाख रुपए तक लेकर उनके साथ ठगी की जा रही है। कई लोगों को सउदी अरब भेजकर भी फंसा चुके हैं। हाल में ही कोतवाली पुलिस ने इस तरह की ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की थी। इस तरह के एजेंट शुरुआत में कुछ लोगों को बाहर भेजकर भरोसा बना लेते है। लोगों की संख्या बढऩे पर वह दुकान बंदकर फरार हो जाते है। इस तरह की ठगी के मामले अक्सर सामने आते है। ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है।

अरब में फंसाया
गौरतलब है कि मार्च में शहर में हज और उमरा कराने वाली एक ट्रेवल एजेंसी ने करीब 25 लोगों को उमरा करने के लिए सऊदी अरब भेजा था। यहां से जाने के लिए ट्रेवल एजेंसी ने सिर्फ एक जाने के टिकट दिए थे। जो नई दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा सऊदी एयरलाइंस से जद्दा एयरपोर्ट के थे। जद्दा पहुंचने पर सभी बस द्वारा मक्का पहुंचे थे। बस सभी को मक्का में छोडक़र चली गई। सभी लोग एजेंट के बताएं दूसरे एजेंट से मिले। जहां दूसरे एजेंट ने पैसे न मिलने पर कोई भी मदद करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद अरब में फंसे लोगों ने बरेली के एजेंट से संपर्क किया तो फोन नहीं उठा। ट्रेवल एजेंसी के दूसरे नंबर पर कॉल की गई, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इस दौरान अरब में फंसे लोगों ने एक्स पर ट्विट कर भी मदद मांगी थी। लेकिन उनकी कोई मदद नहीं हो सकी थी। इसके बाद सभी लोगों ने इंडिया में अपने-अपने परिजनों से पैसे मंगाए और उमरा कर किसी तरह वापस लौटे।

2.5 लाख की ठगी
बता दें कि ठिरिया निजावत खां की रहने वाली एक महिला अपने अपनी बेटी और बेटे के साथ उमरा पर जाने के लिए पुराने शहर के एक एजेंट को ढाई लाख रुपए दिए थे। युवक ने महिला को भरोसा दिलाया। कि वह जल्द बीजा दिलाकर टिकट दे देगा। लेकिन एजेंट लगातार महिला को टालता रहा। इसके बाद एजेंट ने फरार हो गया। इसके बाद महिला ने कैंट थाने में आरोपित पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ऐसे भी ठगी
कई बार एजेंट लोगों से हज-उमरा और साऊदी अरब भेजने के नाम पर लाखों रुपए ले लेते है। एजेंट हज और उमरा करने वालों को भेज भी देते है। एजेंट जाने से आने का पूरा पैसा लेते है। लेकिन कई बार एजेंट सिर्फ एक तरफ का टिकट देकर भेज देते है। इसके बाद युवक अरब देश में जाकर फंस जाता है। वहीं कई बार सऊदी में नौकरी देने के नाम पर भी लोगों को ठगा जाता है।

स्टेशन रोड से ट्रेवल एजेंसी चलाने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के बाद आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की गई थी। इस तरह की धोखाधड़ी के मामले आते है। जिन पर लगातार कार्रवाई होती है।
पंकज श्रीवास्तव, सीओ फस्र्ट