बरेली (ब्यूरो)। नगर निगम स्मार्ट सिटी के तहत बरेलियंस को न्यू ईयर में फूड कोर्ट की सौगात देने जा रहा है। हालांकि अभी फूड कोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है, पर यह नए साल में ही बनकर तैयार हो पाएगा। डीडीपुरम में मल्टीलेवल पार्किंग के पास बनने वाले इस फूड कोर्ट का उद्देश्य डीडीपुरम एरिया में रोड किनारे लगने वाले फास्ट फूड के ठेलों आदि से उस एरिया को निजात दिलाना है। फूड कोर्ट के बनने के बाद यह ठेले वाले वहीं शिफ्ट किए जाएंगे। फिलहाल स्मार्ट सिटी की तरफ से अफसरों ने इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है और वर्ष 2024 में कंप्लीट कर इसको शुरू भी कर दिया जाएगा।

बढ़ेगा रोजगार
फूड कोर्ट में जो स्टॉल बनेंगे उनसा साइज छह बाई तीन मीटर होगा। इस फूडकोर्ट में कुल 57 स्टॉल्स बनेंगे। इसमें से सिर्फ फूड कोर्ट ही नहीं यहां पर आने वाले टू व्हीलर वाहनों को पार्किंग करने के लिए शुरुआत में ही जगह छोड़ी जाएगी। जबकि कार पार्किंग के लिए मल्टी लेवल कार पार्किंग का ही यूज करना होगा। अफसरों का प्लान है कि इससे जहां रोड किनारे अतिक्रमण से होने वाले हादसों और जाम से निजात मिलेगी तो वहीं लोगों को रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे।

ठेकेदार के माध्यम से संचालन
फूड कोर्ट को भले ही स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाया जा रहा हो, पर इसका संचालन प्राइवेट ठेकेदार के हाथों से ही होगा। इस फूड कोर्ट से लोगों का भला होगा और नगर निगम की भी अर्निंग होगी।

एक जगह पर फूडिंग का आंनद
स्मार्ट सिटी के तहत बनाए जा रहे फूड कोर्ट में आपको एक ही जगह पर तरह तरह के फूड का आंनद ले सकेंगे। इससे बरेलियंस के लिए जहां सुरक्षित और बेहतर स्वाद का आंनद मिलेगा तो वहीं लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इससे उस एरिया के लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए जरूरत नहीं होगी।

स्मार्ट सिटी के तहत शहर के डीडीपुरम में फूड कोर्ट बनाया जा रहा है। यहां पर बरेलियंस किसी भी समय आकर फूड कोर्ट में खाने-पीने की चीजों का लुत्फ उठा सकेंगे। मल्टीलेवल कार पार्किंग के पास इसको बनाया जा रहा है, यहां पर कार पार्किंग की भी कोई समस्या नहीं होगी।
निधि गुप्ता वत्स, नगर आयुक्त बरेली