बरेली (ब्यूरो)। बीडीए ने रोड चौड़ीकरण का काम कराया, शहर में बेहतर कॉलोनियां और अपार्टमेंट डेबलप किए हैं। इसमें कुछ का काम भी चल रहा है। ये लोगों को काफी पसंद भी आए और लोगों ने सराहना भी की, दूसरी तरफ शहर के आउटर में बन रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बीडीए का एक्शन हो रहा है और अवैध कॉलोनियों को तोड़ा जा रहा है। वहीं शहर की जिन रोड को चौड़ा किया गया उन पर बेहिसाब अतिक्रमण करने वालों ने कब्जा कर लिया है। इस पर बरेलियंस ने बीडीए वीसी को अपना दर्द बयां करते हुए अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए भी मांग की है।
लोगों बताई परेशानी, पूछे सवाल
सचिन कुमार चंद्रा : राजेन्द्र नगर मेन मार्केट में बहुत अतिक्रमण हो गया है। दुकानदार परेशान हैं। दुकानदार कुछ ऐसे हैं जिन्होंने अपनी दुकान के आगे फड़ किराए पर दिया है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
राज ओबेराय : बड़ा बाजार कुतुबखाना में भी अतिक्रमण हटवाया तो जाता है लेकिन फिर लग जाता है।
राजीव शर्मा : नाथ धाम का क्या हुआ सर, कुछ अपडेट।
अनुज : नए बीडीए वीसी से नाथ नगरी को बड़ी उम्मीदें हैं।
सुजान : शहर में जो रोड बीडीए ने बनाई हैं कम से कम उनको तो अतिक्रमण फ्री करा दिया जाए।
रहीस : अतिक्रमण शहर की सडक़ों पर इतना अधिक है कि लगता है कि रोड पर मार्केट है।
नहीं हो पाता समाधान
शहर की रोड तो स्मार्ट सिटी और शहर की एंट्री रोड बीडीए ने चौड़ी करा दी। इन रोड पर डिवाइडर भी बनवाए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी रोड साइड की सिंगल लेन तक लोगों ने अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है। इससे रोड पर चलने वालों को मुश्किल होती है और हादसा होने का डर बना हुआ रहता है, लेकिन इसके लिए जिम्मेदार ध्यान नहीं देते हैं। जिस कारण लोगों को समस्या होती है।
इन रोड पर प्रॉब्लम
बीसलपुर रोड
डेलीपीर से एयरफोर्स तक रोड
सीबीगंज रोड
सैटेलाइट रोड
बदायूं रोड
नगर निगम भी नहीं हटा पा रहा अधिक्रमण
शहर में जो रोड नगर निगम की हैं उन पर भी बेहिसाब अतिक्रमण हो गया, जबकि अतिक्रमण करने वालों के लिए बेंडिंग जोन बना कर दिया गया है इसके बाद भी वेंडिंग जोन तो खाली पड़े हुए हैं और अतिक्रमण कर लोग ठेला और रेहड़ी रोड पर ही लगा रहे हैं। इससे लोगों को मुश्किल हो रही है। नगर निगम कभी अतिक्रमण हटाता भी है तो वह फिर से सजने लगता है। इससे नगर निगम की तरफ से चलाया गया। अतिक्रमण अभियान कुछ ही देर में बेकार हो जाता है। इसके लिए दुकानदार भी कई बार विरोध करते हैं।
वीसी से अतिक्रमण हटाने की गुहार
बरेलियंस ने शहर की सडक़ों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए बीडीए वीसी से गुहार लगाई है। हालांकि जिन रोडस की बात की है वह बीडीए की ही है। इसीलिए उन पर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। बरेलियंस का कहना है कि रोड तो अच्छी बना दी हैं, लेकिन उन पर से अतिक्रमण भी हटाया जाना जरूरी है।
बीडीए अवैध कॉलोनी बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करता है। अगर कहीं पर भी प्लॉट आदि खरीदें तो कॉलोनी बीडीए अप्रूब्ड है या नहीं इसकी जानकारी जरूरी है। शहर के अतिक्रमण पर एक्शन नगर निगम लेता है।
योगेन्द्र सिंह, सचिव बीडीए