बरेली (ब्यूरो)। गेहूं लेकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर बहगुल नदी के पास पुल से नीचे पलट गई। हादसे में चालक की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामपुर के मिलक क्षेत्र के गांव सिरसा निवासी 34 वर्षीय नन्हे सिंह यादव पुत्र हरनाम सिंह ट्रैक्टर ट्रॉली चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। सोमवार सुबह वह मिलक मंडी से गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बरेली मंडी लेकर जा रहा था। इसी दौरान बहगुल नदी के पास ट्रैक्टर के पिछले पहिये का एक्सल टूट गया।
पोस्टमार्टम को भेजा शव
ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुल से नीचे पलट गई। ट्रैक्टर चालक गेहूं की बोरियों के नीचे दब गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ की मदद से उसे बोरियों के नीचे से बाहर निकाला, तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस के मदद से उसके घर सूचना दी.मौत की खबर सुन उसके घर मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक अपने पीछे छोटे छोटे चार बच्चों को छोंड़ गया है।
बाइकों की टक्कर के बाद ट्रक ने रौंदा
मीरगंज: धनेटा शीशगढ़ रोड पर दो बाइकें आमने सामने से टकरा गईं। टक्कर लगने के तुरन्त बाद ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद डाला, हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे धनेटा शीशगढ़ रोड पर सत्यवीर व उसका साथी निवासी गिरधरपुर थाना सीबीगंज मिर्जापुर की तरफ से धनेटा की तरफ बाइक से जा रहे थे। सामने से धर्मवीर निवासी मवई काजियान थाना शेरगढ़ आ रहा था। फिरोजपुर और जुन्हाई के बीच किसी वाहन को ओवरटेक करते समय दोनो बाइकों में आमने सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
तीन लोग हुए घायल
भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। गिरधरपुर निवासी सत्यवीर ने बताया बाइकों की टक्कर के तुरंत बाद धनेटा की तरफ से एक अज्ञात ट्रक गुजरा जो बाइकों को रौंदता हुआ चला गया। हादसे में तीनों गंभीर रूप सेे घायल हो गए। घायलों में महेंद्र और धर्मवीर की हालत चिंताजनक है। सूचना के बाद राहगीरों ने शाही पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंच गई। काफी समय तक 108 एम्बुलेंस न पहुंचने पर राहगीरों ने प्राइवेट एम्बुलेंस को सूचना दी। दो अलग-अलग प्राइवेट एम्बुलेंस घायलों को बरेली के निजी अस्पताल ले गईं। क्षतिग्रस्त बाइकों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।