बरेली (ब्यूरो)। शहर में स्ट्रीट डॉग्स बाइट के केसेस की संख्या लगातार बढ़ रही है, जबकि नगर निगम इनकी फैमिली प्लानिंग पर लाखों रुपए फूंक चुका है। लेकिन इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने डॉग बाइट के केसेस की बढ़ती संख्या पर आईवीआरआई के एक्सपर्ट सीनियर वैज्ञानिक से बात की। उन्होंने बताया कि डॉग्स भेडिया के ही वंशज हैं। इनको जब कभी लगता है कि उन पर हमला होने वाला है तो वो खूंखार हो जाते हैं। पढि़ए पूरी रिपोर्ट
नहीं निकल पाता पसीना
डॉग्स के रोम छिद्र नहीं होते हैं जिस कारण गर्मी में इनको पसीना नहीं आ पाता है, इसलिए डॉग्स को गर्मी में जीभ निकालने से राहत मिलती है। अधिक सर्दी और गर्मी में डॉग्स के खूंखार होने का यह भी एक कारण है।
खुद को खतरा देख होते हैं खूंखार
डॉग्स हो या फिर कोई जानवर वह जब तक खूंखार या फिर हमलावर नहीं होता है जब तक उसके साथ सही व्यवहार किया जाता है। डॉग्स को जब लगता है कि उसके ऊपर हमला या फिर उसके साथ ठीक व्यवहार नहीं किया जाता है तभी वह हमलवार होता है। कई बार देखा जाता है कि उसे खाना दिया जाता है और उसे दुलार किया जाता है तो वह प्यार से रहता है। जब उसके ऊपर डंडा उठाया जाता है तो वह खूंखार हो जाता है।
मैटिंग सीजन में खतरनाक
एक्सपट्र्स के अनुसार डॉग्स का मैटिंग सीजन साल में दो बार आता है। इस दौरान अगर उनके पास जाएंगे या फिर उनको डिस्टर्ब करेंगे तो ये नोचकर घायल भी कर देते हैं। इसीलिए इस टाइम इनसे दूर रहे।
भेडिय़ों के वंशज हैं डॉग्स
विशेषज्ञों की मानें तो डॉग, कैनिस फेमिलेरिस, ग्रे वुल्फ, कैनिस ल्यूपस का प्रत्यक्ष वंशज है। दूसरे शब्दों में डॉग, जैसा कि हम जानते हैं, पालतू भेडिय़े हैं। न केवल उनका व्यवहार बदला, घरेलू डॉग आकार में भेडिय़ों से भिन्न होते हैं। मुख्य रूप से छोटे और छोटे थूथन और छोटे दांतों वाले होते हैं।
यूरेशियन था पूर्वज
सभी डॉग्स भेडिय़े की प्रजाति से आते हैं, लेकिन ग्रे वुल्फ (कैनिस ल्यूपस) से नहीं, जैसा कि कई लोग मानते हैं। वास्तव में डीएनए साक्ष्य से पता चलता है कि आधुनिक डॉग्स का अब विलुप्त हो चुका भेडिय़ा पूर्वज यूरेशियन था।
कैसे हुई डॉग की उत्पत्ति
एक रिपोर्ट के अनुसार डॉग को संभवत: दुर्घटनावश पालतू बना दिया गया था, जब भेडिय़ों ने प्राचीन शिकारियों का कूड़ा-कचरा खाने के लिए उनका पीछा करना शुरू कर दिया था। सिद्धांत यह है कि नम्र भेडिय़ों को अतिरिक्त भोजन के टुकड़े दिए गए होंगे, इसलिए वे बेहतर तरीके से जीवित रहे, और अपने जीन में चले गए। अंतत: ये मित्रवत भेडिय़े डॉग में विकसित हुए। डॉग के पूर्वज और आधुनिक भेडिय़ों के बीच आनुवंशिक विचलन 40,000 से 30,000 साल पहले, लास्ट ग्लेशियल मैक्सिमम के ठीक पहले या उसके दौरान हुआ था।
यूरोप में हुई उत्पत्ति
अध्ययनों ने माना कि मौजूदा भेडिय़ा कुत्ते का पूर्वज था और भेडिय़ों और कुत्तों के बीच आनुवंशिक मिश्रण, या अपूर्ण वंशावली छंटाई के प्रभाव पर विचार नहीं किया। इन पूर्व-जीनोमिक अध्ययनों ने दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्वी एशिया, मध्य एशिया, मध्य पूर्व या यूरोप में कुत्तों की उत्पत्ति का सुझाव दिया है।
कुत्ते भेडिया के वंशज ही बताए जाते हैं। ये अक्सर तभी हमलावर जब उनको लगता है कि वे सुरक्षित नहीं है या फिर उनके ऊपर खतरा है। इसलिए कुत्तों के साथ प्यार का व्यवहार करें ताकि वो आपके प्रति भी सही व्यवहार रखें।
डॉ। अभिजीत पावड़े, सीनियर वैज्ञानिक आईवीआरआई