बरेली (ब्यूरो)। समाधान दिवस के दौरान डीएम व एसएसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान आई तीन शिकायतों को मौके पर पुलिस व राजस्व की टीम भेज निस्तारण करा दिया। डीएम ने शिकायतों के गुणववत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। शनिवार को थाना परिसर मे थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी अनुराग आर्य ने पहले तो बरेली बदायूं मार्ग पर कांवडिय़ो के निकलने वाले मार्ग का निरीक्षण किया। कांवडिय़ों के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए प्रभारी निरीक्षक ऋषि पाल सिंह को निर्देश दिए। इसके बाद समाधान दिवस में पहुंचे डीएम व एसएसपी ने क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभरीता पूर्वक सुना। राजस्व विभाग और पुलिस से संबधित कुल तीन शिकायती पत्र प्रस्तुत हुए जिनको पुलिस व राजस्व की सयुक्त टीम भेजकर मौके पर ही निस्तारण करा दिया। डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा थाने में फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के साथ साथ उन्हें गाइड करना भी आप लोगों का काम है। थाना समाधान दिवस के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरता पूर्वक ले और प्राथमिकता के आधार पर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस मौके पर नायब तहसीलदार आरके सिन्हा के अलावा तमाम हल्का लेखपाल मौजूद रहे।