बरेली(ब्यूरो)। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में टीम ने बदायंू रोड पर लाल फाटक, बुखारा मोड़, आईटीबीपी के सामने समेत 23 कॉलोनियों पर विगत नौ दिनों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। इन कॉलोनियों में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के डेवलपमेंट वर्क किया जा रहा था, जिस पर कार्रवाई की गई। बुधवार को टीम ने बदायूं रोड पर तीन कॉलोनियों को ध्वस्त किया, इस दौरान कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध कॉलोनी बनाने वाले कॉलोनाइजर में खलबली मची हुई है।
कॉलोनी का हो रहा था निर्माण
बीडीए कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश एवं लक्ष्मी नारायण आदि द्वारा बदायूं रोड पर पेट्रोल पंप के सामने रामेश्वर धाम नाम से लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में कॉलोनी विकास कार्य किया जा रहा था। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने पर उसके व कालोनाइजर के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई हैैं। हालांकि कैंट थाना प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से बुधवार को की गई कार्रवाई में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। बदायूं रोड पर एपैक्स हॉस्पिटल के सामने विलेज गार्डन नाम से राजेश मौर्य एवं प्रेम शंकर आदि द्वारा लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में बिना बीडीए की स्वीकृति के सडक़, भूखंडों का विभाजन, ऑफिस आदि निर्माण व विकास कार्य किया जा रहा था, जिसके विरुद्ध प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। 20 मार्च से अब तक बदायूं रोड की अवैध कॉलोनियों पर लगातार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
पहले जांच लें दस्तावेज
बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार की संपत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति संबंधी अभिलेख मांग कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा खरीदी जा रही संपत्ति नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत है। प्राधिकरण द्वारा अनाधिकृत निर्माणों/अवैध कालोनियों आदि पर प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता सुनील गुप्ता, हरीश चैधरी, एसके सिंह आदि उपस्थित रहे।