बरेली (ब्यूरो)। कटरामान राय स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर लगने वाले कटरा के राजा पंडाल की अपनी अलग खूबी है, यहां हर वर्ष गणपति प्रतिमा की ऊंचाई एक इंच बढ़ जाती है। भक्तजन हर साल पर्यावरण के अनुकूल (इको फ्रेंडली) प्रतिमा का अगल अंदाज में दर्शन करते हैं। वर्ष-2003 में शुरू हुए पंडाल का यह 21वां वर्ष है। सात दिवसीय उत्सव कार्यक्रम में पंडाल के मुख्य आकर्षण संगीतमय सुंदरकांड व महाआरती और फूलों की होली छप्पन भोग भजन संध्या है, शहर के दूसरे इलाकों से लोग इन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचते हैं।

पूजन किया
लक्ष्मी नारायण मंदिर से शनिवार को शुरू हुई शोभायात्रा के बाद पूजन के साथ पंडाल में गणेश प्रतिमा की स्थापना हुई। रविवार को दूसरे दिन खाटू श्यामजी के कीर्तन और फिर अगले दिन प्रदोष पूजन हुआ। पंडाल में मंगलवार को चौथे दिन नैमिषारण्य से आए पंडित प्रदीप मिश्रा और ने गौरी-गणेश, भगवान लक्ष्मी-नारायण का आवाहन व पूजन किया। शाम करीब 7:30 बजे भक्तजनों की मौजूदगी में संगीतमय सुंदरकांड और फिर गणपति बप्पा की महाआरती हुई। कटरा का राजा गणेश मंडल समिति के संस्थापक व अध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पंडाल स्थापना की प्रेरणा मुम्बई के लालबाग के राजा पंडाल से मिली। मंदिर शहर के पुराने इलाके में है, सकरी गलियां और दुकानें हैं। सामान्य तौर पर लोगों को आना-जाना भी मुश्किल होता है, लेकिन सभी के सहयोग से पंडाल की स्थापना और समापन के समय निकलने वाली शोभा यात्रायें शांतिपूर्ण सम्पन्न हो रही हैं। पंडाल में छठवें दिन फूलों की होली और छप्पन भोग भजन संध्या में सीबीगंज से कलाकारों की टोली कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। सातवें दिन हवन पूजन के साथ शोभायात्रा गुलाल डीजी, ढोल आदि के साथ कटरा मानराय से बड़ाबाजार, नीम की चढ़ाई, साहूृकारा, किला होते हुए प्रतिमा का रामगंगा घाट पहुंचकर विसर्जन होगा। कमेटी सदस्य विशाल और विकास ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के बाद देर शाम मटकी फोड़ का आयोजन होगा।

श्याम ऐसी कृपा बरसा दे
बरेली: श्री हरि मंदिर में चल रहे 64वें वार्षिक महोत्सव में मंगलवार को भजन संध्या एक शाम श्याम बाबा के नाम आयोजित कार्यक्रम में नंद किशोर शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी। भंजन रस से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय रस में सराबोर हो गया। श्रद्धालुओं ने भजन रस का खूब आनंद लिया। कार्यक्रम की शुरूआत अहमदाबाद से आए भजन गायक नंद किशोर ने सांवरिया आजा रे से की। इसके बाद उन्होंने श्याम ऐसी कृपा बरसा दे और नजरें मिलाने को जी चाहता है सुनाया तो पूरा पंडाल भक्ति रस में सराबोर हो गया। भक्ति रस की धुन पर लोग झूमने को मजबूर हो गए। उन्होंने एक के बाद एक कई भजन सुनाए। इस दौरान मंदिर समिति के सचिव रवि छाबड़ा, सुशील कुमार, संजय आनंद, गोङ्क्षवद तनेजा, योगेश ग्रोवर, टिल्लू भैया, राजेश अरोड़ा, रेनू छाबड़ा, कंचन अरोड़ा आदि मौजू रहे।

तूं जपले राधा नाम तेरे बनेंगे बिगड़े काम
बरेली: श्री बांके बिहारी मंदिर में चल रहे 34वें वार्षिकोत्सव में मंगलवार को आयोजित भजन संध्या में पंजाब से आए भजन गायक टीनू ङ्क्षसह ने प्रस्तुति दी। उन्होंने मंच से तूं जपले राधा नाम तेरे बनेंगे बिगड़े काम सुनाया तो पूरा मंदिर परिसर का हाल तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम के आगे बढऩे पर उन्होंने ऊंची अटारी वाली मेरी राधा रानी, मुझे अपना बना लो गाकर श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। देर रात्रि राधारानी के प्राकटयोत्सव पर भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान विनोद अग्रवाल, दिनेश तनेजा, विजय गुप्ता, अश्वनी अरोरा, विजय बंसल, राजीव भसीन आदि मौजूद रहे।