बरेली (ब्यूरो)। लोगों में प्रभु श्री राम की श्रद्धा को देखते हुए भारत सरकार ने श्रीराम जन्म भूमि पर डाक टिकट जारी किया है। यह डाक टिकट बहुत लुभावने अंदाज में श्रद्धालुओं के ड्राइंग रूम में सजाने के लिए डाक विभाग अवलेबल करा रहा है। इस डाक टिकट को बड़े आकार में बनाया गया है और उसे एक खूबसूरत फ्रेम के बीच में सजाया गया है। खास बात यह है कि इसमें सोने के वर्क का भी इस्तेमाल हुआ है। इस फ्रेम के लिए विभाग पांच सौ रुपए चार्ज कर रहा है। ऐसे छह हजार फ्रेम बड़े डाकखाने में आए हैैं।
ऑफलाइन अवेलेबल है टिकट
देश दुनिया में राम नाम का गुणगान हो रहा है, हर कोई राम भक्ति में लीन है। इस बीच डाक विभाग की ओर से राम मंदिर डाक टिकट निकाला गया है। सीनियर सुप्रिटेंडेंट ऑफ पोस्ट ऑफिस अमित दत्त ने बताया कि श्री राम की महिमा को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए डाक विभाग इसे लेकर आया है। ये टिकट देश-विदेश में भी श्री राम के गुणगान को विस्तार देगा। कोई भी पर्सन जो इस डाक टिकट को लाना चाहता है, वह डाक विभाग में जाकर ले सकता है। अभी यह टिकट सिर्फ ऑफलाइन ही अवेलेबल है। यहां पर लोग आकर इसे आसानी से खरीद सकते हैैं। इसे 500 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे लोग आसानी से खरीद सकते हैैं।
यह है खासियत
पोस्ट ऑफिस के अफसर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जनवरी 2024 को यह डाक टिकट जारी किया था। इन डाक टिकटों पर राम जन्म भूमि मंदिर, गणेश, हनुमान, जटायु, केवटराज और माता शबरी का चित्र शामिल किया गया है। इस डाक टिकट को सोने के वर्क से सजाया गया है। वहीं इसमें सूर्य चित्र के साथ ही पवित्र सरयू नदी का चित्रण भी है।
राष्ट्र के लिए मंगल कामना
मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी चौपाई को इस टिकट में लिखा गया है, जो राष्ट्र के मंगल की कामना का संदेश दे रहा है। इन डाक टिकटों को बनाने में राम जन्मभूमि अयोध्या की पवित्र मिट्टी और पवित्र सरयू नदी के जल का इस्तेमाल किया गया है। पोस्ट ऑफिस में टोटल छह हजार राम मंदिर भारतीय डाक टिकट आए हैं। इसे फरवरी मंथ में लॉन्च किया गया है।
खूबसूरत गिफ्ट है यह फ्रेम
तमाम लोग हेड पोस्ट ऑफिस में इसे लेने के लिए आ रहे हैैं। कुछ लोगों का कहना था कि अगर इसकी कीमत थोड़ा कम होती तो इसे ज्यादा लोग हासिल कर सकते थे। पोस्ट ऑफिस एम्पलॉई ने कहा कि इसका प्राइज पहले से ही तय होकर आया है और इसे गिफ्ट फॉर्मेट की उम्मीद से यहां लाया गया है।
लोगों में भगवान श्री राम को लेकर काफी उत्साह है। इसके लिए पोस्ट ऑफिस इस स्कीम को लेकर लोगों के बीच आया है। लोगों के लिए इसे इसका प्राइज मिनिमम रखा गया है।
अमित दत्त, एसएसपीओ