बरेली (ब्यूरो)। स्टेडियम रोड स्थित कैम्ब्रेज स्कूल में सैटरडे हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने हिन्दी की कविता-पाठ प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कविता-पाठ (समूह-अ) में कक्षा तीन की छात्रा अनिका सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार की छात्रा श्रेया गुप्ता ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा तीन की छात्रा आयशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता (समूह-ब) में कक्षा छह की आरूषि ने प्रथम, कक्षा छह के मोहम्मद फरहान ने द्वितीय तथा कक्षा सात की यूविका शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (समूह-स) में छात्र शुभांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठ की अन्तरा सागर ने द्वितीय स्थान व उजमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों ने हिन्दी भाषा के महत्व पर बहुत ही सुंदर विचार रखे, जिसको श्रोताओं ने खूब सराहा। इसी प्रकार कक्षा चार के प्रणव कृष्ण वाष्र्णेय ने हिन्दी के स्वर व्यंजनों से बनी हुई कविता सुनाकर खूब तालियां बटोरी। निर्णायक मण्डल में बरेली इण्टर कॉलेज, बरेली के हिन्दी के अध्यापक रितेश साहनी और मिथलेश रहीं। इस मौके पर वि़द्यालय के प्रबन्ध निदेशक प्रो। केए वाष्र्णेय, प्रधानाचार्या मिथलेश वाष्र्णेय, प्रबन्ध समिति के सदस्य डॉ। बीरेन्द्र कुमार वर्मा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ। नवनीत कृष्ण वाष्र्णेय, डॉ। प्रतीक्षा वाष्र्णेय, साधना चौहान, मान्सी अरोरा, हिमांशी सक्सेना, प्रिया खण्डूजा, रिम्पी सक्सेना, संदीप कुमार, प्रियंका पाराशरी, हेमा कश्यप, शिवांगी सक्सेना और पियूष सिंह आदि रहे।
हिंदी का बच्चों को बताया महत्व
्रमदर्स पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को हिंदी का महत्व समझाया गया। हिंदी की टीचर प्रतिभा जौहरी ने बताया कि 14 सितम्बर का दिन हर भारतवासी के लिए गर्व का दिन है पूरे देश को एक रखने वाली भाषा का दिन है। कार्यक्रम में ममता गंगवार ने भी अपने विचार रखे।
हिंदी भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बेदी इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी दिवस पोस्टर मेकिंग तथा कविता वाचन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने कविताओं और भाषण के माध्यम से हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय की प्रधानाचार्या जेके साहनी ने विद्यार्थियों को हिंदी का सम्मान करने तथा दैनिक व्यवहार में हिंदी भाषा का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया।