- मैक्सिमम मार्केट की दुकानें रही बंद

- व्यापारियों ने खुली दुकानें भी बंद करवायी

- अपर नगर मजिस्ट्रेट से मिलकर कार्रवाई की मांग

BAREILLY:

व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल से मारपीट करने वाले वकीलों को अरेस्ट करने की मांग को लेकर थर्सडे को प्रदेश बंद का असर बरेली में भी देखने को मिला। वैसे तो थर्सडे को ऑफिशियली बंदी होती है। बावजूद इसके खुलने वाली मार्केट्स प्रदेश बंद के चलते बंद रहीं। जिन दुकानदारों ने बंद को नजरअंदाज कर शॉप खोला, उनकी दुकानों को जबरिया बंद करा दिया गया। मार्केट बंद के चलते पब्लिक को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, तो करीब क्ख् करोड़ का कारोबार भी प्रभावित हुआ।

थर्सडे को खुलने वाली मार्केट्स

नार्मल दिनों में थर्सडे को खुलने वाली दुकानें भी प्रदेश बंद के चलते नहीं खुलीं, जिन लोगों ने पीलीभीत बाइपास, सिविल लाइन, कुतुबखाना जैसे एरिया में दुकानें खोल रखी थी। व्यापारियों ने उन्हें भी बंद करा दिया। जिसकी वजह से शहर वासियों को काफी प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ी। मैक्सिमम दुकानें बंद होने के कारण करोड़ों रूपए का कारोबार प्रभावित रहा।

मैक्सिमम दुकानें रही बंद

बरेली में छोटी बड़ी मिलाकर ब्0 हजार से अधिक दुकानें है। जो स्ट्राइक के चलते थर्सडे को बंद रही। बरेली बंद में केमिस्ट, पेट्रोल पंप, कॉस्मेटिक, गारमेंट्स सहित अन्य सेक्टर से जुड़े व्यापारी समर्थन में रहे। हालांकि, दोपहर बाद पेट्रोल पंप और केमिस्ट की दुकानें खुलनी शुरू हो गयी थी। दोपहर तक पेट्रोल पंप बंद होने से दूर-दराज से डीजल लेने के लिए आए लोगों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना पड़ा। डीजल लेने के लिए उन्हें दोपहर तक का वेट करना पड़ा। मार्केट बंद होने से क्ख् करोड़ से अधिक कारोबार प्रभावित रहा। शहदाना के कई व्यापारी स्ट्राइक के समर्थन में नहीं रहे। इनका मानना है कि, शहदाना मार्केट से फ्लाईओवर निकल रहा है। उसमें स्ट्राइक कर रहे व्यापारी संगठनों का हाथ है।

अपर नगर मजिस्ट्रेट से मिले

बरेली उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने लखनऊ में हुई घटना को लेकर थर्सडे को कलेक्ट्रेट में अपर नगर मजिस्ट्रेट फ‌र्स्ट से मुलाकात की। दोषी आरोपियों को गिरफ्तार करने

को लेकर व्यापारियों ने ज्ञापन भी सौंपा। व्यापारियों का कहना था कि, दोषियों पर रासुका के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। वकीलों के लाइसेंस रद्द होने चाहिए। इस तरह की घटना समाज के हित में नहीं है। इस मौके पर शोभित सक्सेना, प्रमोद मिश्रा, राजेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

बरेली में थर्सडे को होने वाली बंदी के बावजूद स्ट्राइक के चलते क्ख् करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित रहा। व्यापारियों का स्ट्राइक सफल रहा है। सभी सेक्टर से जुड़े व्यापारियों ने स्ट्राइक का समर्थन किया।

सतीश चंद्र अग्रवाल, प्रेसीडेंट, बरेली उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल