बढ़े वेतनमान का लाभ न मिलने पर कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी
BAREILLY: बीसीबी में कर्मचारी कल्याण सेवा समिति का धरना प्रदर्शन वेडनसडे को भी जारी रहा। कर्मचारियों ने प्रिसिंपल के क्0 रुपए के स्टाम्प पेपर पर एफिडेविट दिए जाने के बाद ही अगस्त महीने की सेलरी दिए जाने की बात ठुकरा दी है। कर्मचारियों का कहना है कि नौकरी के इतने साल में कभी भी कर्मचारियों से स्टाम्प पर एफिडेविट नहीं मांगा गया। इससे पहले भी नौकरी का सेवाकाल बढ़ाए जाने के लिए कभी भी इस तरह का एफिडेविट नहीं मांगा गया। कर्मचारियों का आरोप है कि फरवरी में वित्त समिति की बैठक में बढ़ा हुआ वेतनमान दिए जाने का प्रस्ताव पास होने के बावजूद उन्हें इसका लाभ नहीं दिया जा रहा। तत्कालीन डीएम ने भी इस पर मंजूरी दी थी। कर्मचारियों ने मांगे पूरी न होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। साथ ही बीसीबी प्रशासन को कार्य बहिष्कार पर जाने की चेतावनी दी।