-बीसीबी में सभी कैटेगरी की मेरिट लिस्ट जारी हुई
- जनरल कैटेगरी की 75 फीसदी सीटों पर हुए दाखिले
>
BAREILLY: बीसीबी में चल रहे यूजी कोर्सेस की एडमिशन प्रोसेस में बीए की जनरल कैटेगरी की मेरिट लिस्ट वेडनसडे को जारी कर दी गई है। बीए जनरल कैटेगरी की मेरिट 7ब्.ख्फ् परसेंट पर गिरी है। वहीं जनरल कैटेगरी में ही महिला कोटे की मेरिट म्8.7ख् परसेंट तक खिसकी है। वेडनसडे को बीए में ओबीसी और एससी व एसटी की भी मेरिट जारी की गई। ओबीसी में जहां 7क्.80 फीसद और वूमन कोटे में मेरिट 70.77 फीसद रही। वहीं एससी कैटेगरी में म्7.0क् और इसी के महिला कोटे में म्ब्.8ब् परसेंट पर कटऑफ गिरी। इसके अलावा एसटी कटेगरी में म्ख्.07 और इसी के महिला कोटे में मेरिट ब्8.भ्क् परसेंट पर जारी की गई।
7भ् फीसद सीटों पर हुए दाखिले
वेडनसडे को बीए की जनरल सहित सभी कैटेगरी में जारी की गई मेरिट लिस्ट के बाद इन सीटों पर दाखिले की प्रोसेस शुरू होगी। कॉलेज के डीएसब्ल्यू डॉ। डीके गुप्ता ने बताया कि इन सीटों पर एडमिशन थर्सडे से शुरू हो जाएंगे। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि बीकॉम में जनरल कटेगरी की सारी सीटें भर चुकी हैं। वहीं बीएससी जनरल कैटेगरी में महज क्भ् सीटें ही खाली रह गई हैं। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि सभी सीटों पर लगभग 7भ् प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं।
काउंसलिंग से लौटाया तो हंगामा
वेडनसडे को कॉलेज में बीएससी मैथ्स व बायो की सीटों पर काउंसलिंग शुरू हुई। इस दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो जब टीचर्स ने कुछ गर्ल्स कैंडीडेट को मार्कशीट पर नाम की स्पेलिंग गलत होने पर काउंसलिंग करने से मना कर दिया। इनमें से कुछ कैंडीडेट्स ने इसकी शिकायत वहां मौजूद स्टूडेंट लीडर्स से की। काउंसलिंग सेंटर पर पहुंचे सछास के स्टूडेंट लीडर्स ने मामले को लेकर हंगामा किया। जिसके बाद टीचर्स ने उन कैंडीडेट्स की काउंसि1लंग कराई।
अवंतीबाई में आज होंगे दाखिले
अवंतीबाई कॉलेज में वेडनसडे को जारी मेरिट लिस्ट के दाखिले थर्सडे दोपहर तक ही होंगे। कॉलेज ने बताया कि काउंसलिंग में अगर बीए की सीटें खाली रह जाती है तो थर्सडे को अगली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इस लिस्टके दाखिले फ्राइडे बारह बजे तक ही किए जाएंगे। वहीं बीएससी की खाली सीटों पर मेरिट लिस्ट थर्सडे को जारी की जाएगी। इन सीटों पर दाखिले थर्सडे व फ्राइडे तक लिए जाएंगे। वहीं कॉलेज की बीए की जनरल कटेगरी में क्ख्0, बीएससी मैथ्स में एससी कटेगरी की क्0 और बायो में क्9 सीटें खाली रह गई हैं।