कॉलेज अच्छे पोस्ट पर तैनात एलुमनाई से संपर्क बना ग्रांट देने की कर रहा अपील
BAREILLY: नैक से ए ग्रेड पा चुकाबरेली कॉलेज अब कैंपस व एकेडमिक के डेवलपमेंट के लिए एलुमनाई से ग्रांट मिलने की आस लगाए हुए है। कॉलेज मैनेजमेंट ऐसे एलुमनाई के तलाश में हैं, जो देश-विदेश में बेहतर पोजिशन पर हों और कॉलेज की बेहतरी में अपना योगदान कर सकें। कॉलेज ऐसे लोगों की तलाश कर उनसे कॉन्टेक्ट बनाने में लगा हुआ हैं। उनसे संपर्क साध पर आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए अपील की जाएगी। पूर्व कमिश्नर की मीटिंग में भी यह बात उठी थी और कॉलेज के ब्रांड अंबैस्डर की तलाश करने के लिए कहा था।
कनाडा में रहने वाले पूर्व छात्र ने दिया सहयोग का भरोसा
सुबह कैंपस में प्लांटेशन करने के लिए डीएम संजय कुमार का दौरा था। इस दौरान मैनेजमेंट कमेटी के प्रेसीडेंट के हैसियत से उन्होंने प्रिंसिपल और कॉलेज मैनेजमेंट को कैंपस में एकेडमिक क्वालिटी को बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कॉलेज डेवलपमेंट, क्लासेज सुचारू रूप से चलने, टीचर्स व स्टूडेंट्स को क्लास अटेंड करने व कॉलेज में पठन-पाठन के माहौल बनाए रखने के निर्देश दिए। प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने बताया कि कॉलेज डेवलपमेंट के लिए एलुमनाई के मेंबर्स से कॉन्टेक्ट किया जा रहा है। उनसे आर्थिक सहायता के लिए अपील की जाएगी। कनाडा में रहने वाले बीसीबी से ही पढ़े एक भारतीय से कॉन्टेक्ट भी किया जा चुका है। जो ग्रांट देने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मिलक सिंह ग्रांट देने के लिए तैयार हो गए हैं। उनके पिता राजेंद्र सिंह भी म्0 के दशक में बीसीबी से पढ़ाई कर चुके हैं। एलुमनाई के ग्रांट से ब्वॉयज व गर्ल्स हॉस्टल के साथ एक सभागार का निर्माण कराया जाएगा।