-बीसीबी में मेस बंद होने से स्टूडेंट्स बाहर खाना खाने को मजबूर
-प्रॉब्लम्स को लेकर स्टूडेंट्स ने फ्राइडे को प्रिंसिपल का घेराव किया
BAREILLY: बरेली कॉलेज के हॉस्टल की सूरत सुधरने का नाम नहीं ले रही है। सेशन शुरू होने से पहले आई नेक्स्ट ने ब्वॉयज और गर्ल्स हॉस्टल की बदहाली की तस्वीर बयां की थी। प्रिंसिपल ने तस्वीर बदलने का भरोसा भी दिया था। लेकिन सेशन शुरू हो गया हॉस्टल की बदरंग तस्वीर अब स्टूडेंट्स को तंग करने लगी है। हॉस्टल में ना साफ पानी पीने की व्यवस्था है ना ही लाइट की सुचारू व्यवस्था। ठहरने की व्यवस्था भी खस्ताहाल है। यहां तक कि स्टूडेंट्स को खाना तक नसीब नहीं हो रहा। इन्हीं प्रॉब्लम्स को लेकर स्टूडेंट्स ने फ्राइडे को प्रिंसिपल का घेराव भी किया।
मेस शुरू नहीं हुई
सेशन शुरू हो चुका है और हॉस्टल में स्टूडेंट्स भी ठहरने लगे हैं। ब्वॉयज हॉस्टल में करीब म्0 से ज्यादा स्टूडेंट्स ठहरे हुए हैं। यहां पर अभी तक मेस स्टार्ट नहीं हुई है। स्टूडेंट्स को मजबूरन बाहर खाना पड़ रहा है, जिसेसे कई की तबियत बिगड़ गई है। इसके अलावा ब्वॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में आरओ खराब पड़ा है। लाइट और पंखे की व्यवस्था बहुत ही खराब है। लाइट तो सुचारू रूप से आती ही नहीं। वहीं स्टूडेंट्स को सोने के लिए तख्त और बैठने के लिए फर्नीचर भी खस्ताहाल में हैं।
प्रिंसिपल ने एक वीक में व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया आश्वासन
हॉस्टल में व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव का घेराव किया। साइंस फैकल्टी के पूर्व प्रेसीडेंट अनूप कुमार यादव, अभिषेक यादव, अनिल यादव, अंकित यादव, मुकेश यादव, जेपी यादव, हिमांशु समेत कई स्टूडेंट्स ने उनके समक्ष अपनी मांगें रखीं। हॉस्टल के अलावा कैंपस में बंद पड़ी जीसीआर व ब्वॉयज की कैंटीन को शुरू करने, साइंस फैकल्टी में खराब उपकरण को ठीक कराने, कैंपस के पार्को को ठीक कराने, क्लास अटेंड ना करने वाले टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई करने समेत कई मांगें रखीं। प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स की मांगों की बाबत एक वीक में व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।
हॉस्टल में मेस नहीं चल रहा है। ब्वॉयज बाहर खाना खाकर बीमार पड़ रहे हैं। दोनों हॉस्टल में पीने का पानी, लाइट और पंखे की व्यवस्था खराब है। सेशन शुरू हो चुका है, लेकिन हॉस्टल में अभी तक फैसिलिटीज प्रोवाइड नहीं कराई गई हैं।
- अनूप यादव, स्टूडेंट, बीसीबी
मेस स्टार्ट करने के निर्देश दे दिए गए हैं। मंडे से शुरू हो सकता है। वहीं हॉस्टल को लेकर जो भी प्रॉब्लम है उसे दुरुस्त करने के लिए हॉस्टल के वॉर्डन को निर्देश दे दिए गए हैं। जो भी कमियां हैं उसे धीरे-धीरे ठीक कर लिया जाएगा।
- डॉ। सोमेश यादव, प्रिंसिपल, बीसीबी